Sunday, July 20, 2025
Homeबिज़नेसशेयर बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ हुआ बंद, 247 अंक...

शेयर बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ हुआ बंद, 247 अंक लुढ़का सेंसेक्स, दबाव में IT शेयर


शेयर बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ सोमवार 14 जुलाई 2025 को बंद हुआ. बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स 247 अंक नीचे लुढ़क कर 82,253 के स्तर पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. तो वहीं एनएसई पर निफ्टी 50 भी 0.27 प्रतिशत गिरकर 25,082 पर आ गया. सबसे ज्यादा गिरावट आईटी के शेयरों में दिखी. निफ्टी पर टॉप लूजर्स में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, टेक महिन्द्रा और एलएलटीएस रहा.

ज्यादातर निफ्टी के आईसी स्टॉक्स में 1.3 प्रतिशत तक दोपर 2.50 तक गिरावट दिखी. इसमें विप्रो, इन्फोसिस से लेकर टीसीएस तक शामिल है. 

गिरावट के साथ बंद बाजार

इधर, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आज रुपया 19 पैसे टूटकर 85.99 पर आ गया. इससे पहले शुक्रवार को 85.80 कारोबार करते हुए रुपया 85.80 पर जाकर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एटरनल के शेयर में 3 प्रतिशत की उछाल देखा गया. 

ये भी पढ़ें: ओला इलेक्ट्रिक का जून तिमाही में 23% बढ़ा घाटा, नतीजे के बाद टूट पड़े निवेशक, 16% उछले शेयर, जानें वजह



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments