Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेश18 क्रेट अमानक ब्रांड की पानी की बोतलें जब्त: भोपाल स्टेशन...

18 क्रेट अमानक ब्रांड की पानी की बोतलें जब्त: भोपाल स्टेशन पर कुशीनगर एक्सप्रेस में कार्रवाई; न बिल मिले, न वैध अनुमति – Bhopal News


रेलवे के वाणिज्य विभाग ने कुशीनगर एक्सप्रेस से पानी की बोतल जब्त की है।

भोपाल रेल मंडल के वाणिज्य विभाग ने कुशीनगर एक्सप्रेस (22538) से 18 क्रेट अनएप्रूव्ड ब्रांड की पानी की बोतलें जब्त की हैं। यह बोतलें रेलवे की स्वीकृत सूची में नहीं थीं और न ही विक्रेताओं के पास कोई वैध अनुमति या बिल उपलब्ध था।

.

जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि कुशीनगर एक्सप्रेस में अवैध रूप से घटिया गुणवत्ता का पानी बेचा जा रहा है। सूचना मिलते ही विभाग ने तत्काल एक संयुक्त टीम गठित की, जिसमें स्टेशन मास्टर (कॉमर्शियल) एके खरे, मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक सुनील वर्गीस, मंडल वाणिज्य निरीक्षक विनोद वर्मा और कैटरिंग इंस्पेक्टर भोपाल मेघा नागदेव को शामिल किया गया।

जैसे ही ट्रेन भोपाल स्टेशन पर पहुंची, टीम ने योजना के तहत ट्रेन में चढ़कर जांच शुरू की। पैंट्री और वेडिंग पॉइंट्स के आसपास तलाशी ली गई, जहां से बड़ी मात्रा में बिना अनुमति वाला पानी बरामद किया गया। कार्रवाई के बाद सभी बोतलों को जब्त कर नियमानुसार अगली प्रक्रिया के लिए भेजा गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने कहा

रेलवे न केवल अनुबंध शर्तों के पालन के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि यात्रियों के स्वास्थ्य और विश्वास की सुरक्षा भी हमारी प्राथमिकता है। इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

QuoteImage



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments