श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है। आसनसोल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मधुपुर से गया और पटना के लिए मेमू स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। गया-मधुपुर रूट पर ट्रेन संख्या 03654 गया से रोजाना
.
वहीं ट्रेन संख्या 03653 मधुपुर से 16 जुलाई से 10 अगस्त तक हर दिन दोपहर 2:50 बजे चलेगी। यह ट्रेन दोपहर 12 बजे गया पहुंचेगी।
16 जुलाई से पटना से होगी रवाना
पटना-मधुपुर रूट पर ट्रेन संख्या 03268 पटना से 16 जुलाई से 9 अगस्त तक रोजाना रात 11:10 बजे चलेगी। यह अगले दिन सुबह 8:35 बजे मधुपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 03267 मधुपुर से 17 जुलाई से 10 अगस्त तक रोजाना सुबह 8:45 बजे रवाना होगी। यह शाम 6:30 बजे पटना पहुंचेगी।
सभी स्पेशल ट्रेनें मधुपुर, मथुरापुर, शंकरपुर, रोहिणी, जसीडीह, लहाबन, टेलवा बाजार हाल्ट, सिमुलतला, नरगंजो, रजला, झाझा और जमुई स्टेशनों पर रुकेंगी। यह व्यवस्था दोनों दिशाओं में लागू रहेगी।