Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यराजस्तानजिला कलेक्टर-एसपी ने जलभराव वाले क्षेत्रों का किया दौरा: बरसात थमने...

जिला कलेक्टर-एसपी ने जलभराव वाले क्षेत्रों का किया दौरा: बरसात थमने के बाद भी भरा रहता रजतनगर, सूर्य नगर, विकास नगर में पानी – Pali (Marwar) News


पाली शहर के लाखोटिया तालाब के तीसरे भाग का जायजा लेते जिला कलेक्टर एलएन मंत्री और एसपी चूनाराम जाट।

जिला कलक्टर एलएन मंत्री और एसपी चुनाराम जाट मंगलवार को बरसात से जल भराव व निकासी को लेकर शहर के राउंड पर रहे। इस दौरान उन्होंने शहर में जहां भी जल भराव की स्थिति नजर आई। वहां व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। दोनों अधिकारी पाली

.

पाली के पांच मौखा पुलिया क्षेत्र का दौरा करते हुए जिला कलेक्टर एलएन मंत्री और एसपी चुनाराम जाट।

शहर में जलभराव की स्थिति को लेकर जिला कलक्टर मंत्री ने कहा कि पहले से ही नालों की सफाई व अतिक्रमण हटाएं गए है। जिससे बरसात का पानी निकल रहा है लेकिन अधिक वर्षा के कारण जिन क्षेत्रों में जलभराव हुआ है उसकी निकासी जल्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए अधिकारियों की टीमें बनाकर उन्हें निर्देशित किया जा चुका है कि जल की निकासी शीघ्र करें और आमजन के बीच जाकर उनकी बात सुने और आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि जल भराव क्षेत्रों से जल्द से जल्द पानी की निकासी सुनिश्चित की जाए। बता दे कि जिला कलेक्टर ने सोमवार को आपदा प्रबंधन की बैठक लेकर सभी विभागीय अधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी थी। ताकि जलभराव की समस्या से जल्द निजात मिल सके। जिला कलेक्टर ने मंगलवार को भी आपदा प्रबधन विभाग, यूआईटी, नगर निगम, चिकित्सा विभाग आदि को दिशा निर्देश दिए है कि वे फील्ड में रहकर परिस्थितियों का आकंलन कर त्वरित व उचित कार्य करे। जिला कलक्टर ने अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिंह, एडीएम अश्विनी के पंवार, मुख्यकार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, उपखंड अधिकारी विमलेन्द्र राणावत, यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज आदि अधिकारियों से वर्तमान परिस्थितियों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

पिछले 24 घंटों में पाली में 94 MM बरसात जिले में पिछले 24 घंटों में पाली क्षेत्र में सर्वाधिक 94 एमएम वर्षा दर्ज की गई। इस तरह देसूरी में 65 एमएम, सोजत में 57 एमएम, रोहट में 46 एमएम, बाली में 39 एमएम, रानी में 33 एमएम, रायपुर में 32 एमएम, मारवाड़ जंक्शन में 27, सुमेरपुर में 24 एमएम एवं जैतारण में 18 एमएम बारिश दर्ज की गई।

जनता जागो,सिस्टम बदलो,पाली को बचाना है तो संघर्ष करो- जबरसिंह पिछले दस महीनों से शहर में मानसून पानी के बहाव और कैचमेंट वाले रास्तों के बीच सरकारी और निजी अतिक्रमणों को हटाने के लिए संघर्ष कर रहे राजस्थान प्रदेश सेवा और संकल्प महा समिति के अध्यक्ष जबर सिंह राजपुरोहित ने पहली बरसात में शहर के डूबने से जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक कार्यशैली का विरोध जताया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासनिक सर्वे के बाद सुधार के लिए जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने 169.62 करोड़ के प्रस्ताव सरकार को भेजे। जिस पर स्थानीय नेताओं ने अड़ंगा लगाया। जिससे यह स्थिति हुई जनता को जागना होगा तब कुछ सुधार हो सकेगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments