Hathway Cable And Datacom Ltd.: शेयर बाजार संभावनाओं का खेल है और जोखिम से भरा हुआ है. लेकिन एक कहावत है नो रिस्क न गेन. शेयर बाजार में ये बात बिल्कुल सटीक बैठती है. लेकिन आपका दांव अगर सही जगह पर लग जाए तो फिर आपकी किस्मत रातों-रात बदल सकती है. जी हां, हम जिस शेयर के बारे में बात कर रहे हैं उसकी पहली तिमाही के नतीजे के बाद इसके शेयर में 13 प्रतिशत की तेजी देखी गई है.
हैथवे केबल एंड डेटाकॉम लिमिटेड का फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की पहली तिमाही का कंसोलिडेटेड (समेकित) शुद्ध लाभ (नेट प्रोफिट) करीब 69 प्रतिशत बढ़कर 31.03 करोड़ रुपये हो गया, जो फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की पहली तिमाही के दौरान 18.37 करोड़ रुपये था.
पहली तिमाही में 69 प्रतिशत बढ़ा मुनाफा
इस कंपनी के शुद्ध लाभ में उछाल की बड़ी वजह ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में सुधार का आना है. फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के दौरान कर पूर्व लाभ 40.28 करोड़ रुपये का रहा, जो पिछले साल की इसी समान अवधि के मुकाबले करीब 60 प्रतिशत ज्यादा है. फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के दौरान पहली तिमाही में कर पूर्व लाभ 25.29 करोड़ रुपये था.
पिछले साल जुलाई के महीने में हैथवे केबल एंड डेटाकॉम के शेयरों का भाव एक साल यानी 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंचते हुए 25.66 रुपये पर आ गया था. एक एक साल बाद इसमें जबरदस्त गिरावट आयी है. इस साल अप्रैल इस शेयर की कीमत एक साल के सबसे निचले स्तर पर चली गई और ये 11.92 पर पहुंच गया था.
अप्रैल से चढ़ रहे शेयर के भाव
हालांकि, अप्रैल के बाद से एक बार फिर से हैथवे केबल एंड डाटाकॉम के शेयरों की कीमत ऊपर चढ़ रही है. बुधवार 16 जुलाई को इस कंपनी के शेयर बीएसई पर 16.10 रुपये पर खुला, जो एक दिन पहले 15.77 के स्तर पर बंद हुआ था. यानी शेयर में 2 फीसदी की उछाल देखी गई. इसके बाद इंट्रा डे में इसका शेयर 17.95 रुपये उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जो करीब 13 प्रतिशत की बढ़त है.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने उठाये वो कदम, जिससे बदलेगी देश की तस्वीर, पूरा होगा ‘विकसित भारत’ का सपना
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)