Monday, July 21, 2025
Homeराज्यगुजरातटीआरपी गेमजोन अग्निकांड में पूर्व अधिकारी को SC से जमानत: अब...

टीआरपी गेमजोन अग्निकांड में पूर्व अधिकारी को SC से जमानत: अब तक 5 आरोपी बेल पर, 10 जेल में; 27 लोगों की जलकर हुई थी मौत – Gujarat News


राजकोट में 25 मई, 2024 को टीआरपी गेम जोन में आग लगने से 12 बच्चों समेत 27 लोगों की जलकर मौत हो गई थी।

राजकोट टीआरपी गेम जोन अग्निकांड मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने नगर निगम के तत्कालीन मुख्य अग्निशमन अधिकारी आरोपी इलेश खेर की जमानत अर्जी मंजूर कर ली। जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस उज्जल भुइयां की खंडपीठ ने गुजरात हाईकोर्ट के 30 जनवरी के आदेश को रद्द कर

.

न्यायालय ने मौखिक रूप से कहा कि इस मामले में मुख्य अग्निशमन अधिकारी की जिम्मेदारी “बेहद दूरस्थ” थी। इसके अलावा वह एक साल की कैद का सामना भी कर चुका है।

गौरतलब है कि गेम जोन अग्निकांड मामले में कुल 16 आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें से एक आरोपी की आग में जलकर मौत हो गई थी, पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी। इस मामले में कुल 15 आरोपियों में से 5 आरोपी जमानत पर रिहा हो चुके हैं और अब 10 आरोपी राजकोट जेल में बंद हैं।

आग बुझाने में 4 घंटे लगे थे। टायर की वजह से आग ज्यादा भड़की थी।

27 लोगों की जलकर हो गई थी मौत राजकोट में 25 मई, 2024 को टीआरपी गेम जोन में आग लगने से 12 बच्चों समेत 27 लोगों की जलकर मौत हो गई थी कुछ लोग इस हद तक जल गए थे कि उनकी पहचान नहीं हो पाई थी।। शवों की पहचान के लिए 25 डीएनए सैंपल गांधीनगर भेजे गए थे। हादसे में गेम जोन के एक मालिक प्रकाश हिरन (जैन) की भी मौत हो गई थी।

वेल्डिंग की चिंगारी से लगी थी आग। फैक्ट्री के अंदर लगे सीसीटीवी का फुटेज।

वेल्डिंग की चिंगारी से लगी थी आग। फैक्ट्री के अंदर लगे सीसीटीवी का फुटेज।

वेल्डिंग से निकली चिंगारी 2 मिनट में भड़की राजकोट के TRP गेम जोन में 25 मई की शाम को हुए हादसे का एक CCTV फुटेज सामने आया। इस वीडियो में शाम 5.33 मिनट पर गेम जोन के एक हिस्से में वेल्डिंग का काम होता दिखा। इसी से निकलने वाली चिंगारी थोड़ी देर में भड़क जाती है। जिसे वहां मौजूद कर्मचारी बुझाने की कोशिश करते हैं।

गेम जोन से आने-जाने का एक ही रास्ता था। महज 2 मिनट के अंदर आग भयानक रूप ले लेती है, जिसके कारण पूरा गेम जोन उसकी चपेट में आ जाता है। फायर ब्रिगेड की 8 टीमें करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझा पाईं। 25 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया। 12 बच्चों समेत 30 लोग मारे गए।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments