एलन मस्क एक्स एआई
AI की वजह से होने वाले जॉब्स कट को लेकर टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने चौंकाने वाला बयान दिया है। एआई की वजह से हर साल टेक कंपनियों में हजारों की संख्यां में छंटनी की जा रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने से टेक कंपनियों ने कई लोगो को नौकरियों से निकाल दिया है। गूगल, माइक्रोसॉफ्ट से लेकर TCS तक ने हजारों की संख्यां मं छंटनी की है। एलन मस्क ने खत्म हो रहे जॉब्स को लेकर अब बड़ा बयान दिया है।
मस्क ने की चौंकाने वाली बात
एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किए गए एक पोस्ट के रिप्लाई में ये बात कही है। मस्क ने पोस्ट का रिप्लाई करते हुए कहा कि भविष्य में AI और रोबोट्स सभी जॉब्स ले लेंगे। लोगों के पास सब्जियां खरीदने की जगह उगाने का ऑप्शन होगा। मस्क ने X पर एक यूजर द्वारा Amazon को लेकर किए एक पोस्ट का रिप्लाई देते हुए ये बात कही है।
Jason नाम के एक X यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा है कि Amazon आने वाले दिनों में 60,000 लोगों को नौकरी से निकालने जा रहा है। इसकी जगह कंपनी एआई और रोबोट्स को नौकरी देने वाली है। इस पोस्ट पर एलन मस्क ने रिप्लाई देते हुए ये बात कही है। हालांकि, एलन मस्क पहले शख्स नहीं हैं, जिन्होंने एआई के खतरे को लेकर भविष्य की चिंताएं जाहिर की हो। इससे पहले एआई के गॉडफादर कहे जाने वाले जेफ्री हिंटन ने भी एआई के इस खतरे के बारे में आगाह किया था।
हालांकि, टेस्ला सीईओ एलन मस्क सोशल मीडिया पर एआई को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं, लेकिन उनकी कंपनी खुद एआई और ऑटोनोमस ऑप्टिमस रोबोट जैसे प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। एलन मस्क के एआई कंपनी का नाम xAI है, जो टेस्ला के लिए ऑप्टिमस रोबोट बना रही है। एलन मस्क आए दिन इस रोबोट की वीडियो अपने एक्स हैंडल से शेयर करते हैं।
यह भी पढ़ें –
iPhone 16 Plus पर ऑफर्स की बारिश, मिल रहा 22 हजार रुपये का धमाकेदार डिस्काउंट

