सांकेतिक फोटो
AIIMS INI SS 2026 में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), नई दिल्ली की तरफ से जनवरी 2026 सेशन के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस सुपर स्पेशियलिटी एंट्रेंस टेस्ट (INI-SS) स्टेज-1 का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए भी उम्मीदवार अपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट को पीडीएफ फॉर्मेट में घोषित किया गया है। इसमें कैंडिडेट का रोल नंबर, जिस कैटेगरी में अप्लाई किया है, और क्वालिफ़िकेशन स्टेटस जैसी जरूरी डिटेल्स हैं।
कैसे करें चेक
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ठ
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवारों के सामने एक पीडीएफ फाइल फॉर्मेट में रिजल्ट खुल जाएगा।
- अब उम्मीदवार अपने परिणाम को चेक करें।
- आखिरी में उम्मीदवार चाहें तो एक प्रिंटआउट ले लें।
AIIMS INI SS 2026 परिणाम के लिए डायरेक्ट लिंक
जारी किए गए परिणाम में उन उम्मीदवारों की रोल नंबर-वाइज लिस्ट है जो INI-SS एग्जामिनेशन के स्टेज-I में प्रोविजनली उत्तीर्ण हुए हैं। ये उम्मीदवार अब AIIMS नई दिल्ली, नए बने AIIMS सेंटर, जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ़ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) पुडुचेरी, पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) चंडीगढ़, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज (NIMHANS) बेंगलुरु और श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (SCTIMST) त्रिवेंद्रम में DM/MCh कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एलिजिबल हैं।
अब जब रिजल्ट आ गया है तो क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए AIIMS दिल्ली काउंसलिंग प्रोसेस करेगा। बता दें कि जनवरी 2026 सेशन(एडमिशन) के लिए काउंसलिंग तीन राउंड में होगी। कैंडिडेट्स को काउंसलिंग शेड्यूल, रजिस्ट्रेशन इंस्ट्रक्शन और सीट अलॉटमेंट प्रोसेस के अपडेट के लिए रेगुलर ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़ें-
नीट पीजी काउंसलिंग: MCC ने जारी किया एक जरूरी नोटिस, पढ़ लें यहां डिटेल

