Sunday, July 6, 2025
Homeराज्यबिहारAIMIM ने जताई महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा: अख्तरुल ईमान...

AIMIM ने जताई महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा: अख्तरुल ईमान ने लालू को लिखा पत्र, कहा- सेक्युलर वोटों के बंटवारे से BJP को फायदा – Kishanganj (Bihar) News



बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन(AIMIM) की बिहार इकाई ने महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने राजद सुप्रीमो लालू प

.

अख्तरुल ईमान ने अपने पत्र में कहा है कि AIMIM की प्राथमिकता हमेशा साम्प्रदायिक ताकतों को रोकना रही है। उन्होंने लिखा- ‘जब भी सेक्युलर वोट बिखरते हैं, तब भाजपा जैसी पार्टियों को फायदा होता है। ऐसे में जरूरी है कि सभी धर्मनिरपेक्ष दल एकजुट होकर चुनाव लड़ें।’

पहले भी कर चुके हैं प्रयास

ईमान ने बताया कि इससे पहले भी पार्टी ने 2020 विधानसभा और 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन में शामिल होने की कोशिश की थी। लेकिन तब कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि इस बार समय रहते सभी दलों को एक मंच पर आ जाना चाहिए, ताकि भाजपा को सत्ता से दूर रखा जा सके।

राजद, कांग्रेस और वामदलों के नेताओं से की बातचीत

AIMIM प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि उन्होंने राजद, कांग्रेस और वामदलों के कई वरिष्ठ नेताओं से फोन और मुलाकात के जरिए संपर्क साधा है। उन्होंने कहा कि यदि सभी दल साथ आते हैं, तो बिहार में एक मजबूत धर्मनिरपेक्ष विकल्प उभरेगा और भाजपा को चुनौती दी जा सकेगी।

क्या बोले राजद नेता?

फिलहाल, राजद की ओर से AIMIM के प्रस्ताव पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, महागठबंधन के कुछ नेताओं ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि इस प्रस्ताव पर विचार किया जा सकता है, लेकिन अंतिम फैसला राजद नेतृत्व ही करेगा।

गौरतलब है कि बिहार के सीमांचल इलाके में AIMIM का अच्छा-खासा जनाधार है। 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 5 सीटें जीती थीं, हालांकि बाद में 4 विधायक राजद में शामिल हो गए थे। अब पार्टी एक बार फिर राज्य की राजनीति में अपनी भूमिका तय करने को लेकर सक्रिय हो गई है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments