Monday, July 7, 2025
HomeदेशAirport News: बैगपैक में है बम... और पुणे एयरपोर्ट पर मच गई...

Airport News: बैगपैक में है बम… और पुणे एयरपोर्ट पर मच गई अफरा-तफरी, जहां के तहां थम गए प्‍लेन


Last Updated:

Pune Airport News: निजी एयरलाइंस के कस्‍टमर केयर को एयरपोर्ट में विस्‍फोटक होने संबंधी ईमेल मिला था. जांच के बाद इस ईमेल को हॉक्‍स डिक्‍लेयर कर दिया गया था.

हाइलाइट्स

  • महाराष्‍ट्र के पुणे एयरपोर्ट का है मामला.
  • निजी एयरलाइंस को मिला था थ्रेट से जुड़ा ईमेल.
  • जांच के बाद ईमेल को बताया गया हॉक्‍स, जांच शुरू्.

Pune Airport News: पुणे एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए सब कुछ जहां का तहां रुक गया. वजह थी एक निजी एयरलाइंस को मिला एक धमकी भरा ई-मेल. वहीं, इस ईमेल की जानकारी जैसे ही एयरपोर्ट पर तैनात तमाम सुरक्षा एजेंसियों को लगी, एहतियातन सबकुछ जहां का तहां रोक दिया है. हालांकि इस बीच यह ध्‍यान रखा गया कि एयरपोर्ट पर मौजूद मुसाफिरों को ना ही इस ईमेल के बारे में कुछ पता चले और टर्मिनल से लेकर एयर साइट तक चल रहा तलाशी अभियान किसी रूटीन प्रॉसेस की तरह लगे.

पुणे एयरपोर्ट की सुरक्षा से जुड़े सूत्रों के अनुसार, एयरलाइन को यह ईमेल रविवार की रात करीब 1:25 बजे मिला था. इस ई-मेल में लिखा था कि एयरपोर्ट और प्‍लेन्‍स के पास रखे बैग पैक में शक्तिशाली विस्‍फोटक छिपा हुआ है. यदि तुरंत एयरपोर्ट को खाली नहीं कराया गया तो कई लोग मर जाएंगे. हालांकि यह बात दीगर है कि एयरलाइन के एक कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ने यह ईमेल सुबह 6.45 बजे के करीब पढ़ा. ईमेल पढ़ने के बाद प्रोटोकॉल के तहत एग्‍जीक्‍यूटिव ने तत्‍काल इसकी जानकारी एयरपोर्ट की सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियों की दी.

वहीं, इस ईमेल की जानकारी मिलते ही बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी की इमरजेंसी मीटिंग बुला ली गई. मीटिंग में सीआईएसएफ, एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया, पुणे पुलिस, बीसीएएस, एयरलाइंस सहित अन्‍य एजेंसियों के अधिकारी शामिल थे. साथ ही साथ, सीआईएसएफ, बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीडीएस) और स्थानीय पुलिस ने एयरपोर्ट के अंदर और बाहर तलाशी लेना शुरू कर दी. जांच के दौरान कुछ भी ऐसा नहीं मिला, जिससे एयरपोर्ट की सुरक्षा को कोई खतरा हो. इसके बाद इस ईमेल को हॉक्‍स कॉल डिक्‍लेयर कर दिया गया.

पुणे एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े अधिकारी वरिष्‍ठ के अनुसार, एयरलाइन की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस की साइबर टीम ने ईमेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी है.

authorimg

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to …और पढ़ें

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to … और पढ़ें

homenation

बैगपैक में है बम… पुणे एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी, जहां के तहां थम गए प्‍लेन



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments