Monday, December 1, 2025
Homeटेक्नोलॉजीAirtel के 365 दिन वाले प्लान ने यूजर्स को किया खुश, कम...

Airtel के 365 दिन वाले प्लान ने यूजर्स को किया खुश, कम खर्च में पूरे साल एक्टिव रहेगा सिम


Image Source : AIRTEL
एयरटेल रिचार्ज प्लान

Airtel ने अपने 365 दिन की वैलिडिटी वाले सस्ते प्लान्स से 38 करोड़ से ज्यादा यूजर्स की मौज करा दी है। कंपनी के पोर्टफोलियो में लंबी वैलिडिटी वाले कई प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। साल की शुरुआत में कंपनी ने TRAI के आदेश पर यूजर्स के लिए दो वॉइस ओनली प्लान पेश किए थे, जिनमें से एक प्लान 84 दिन और दूसरा 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इन दोनों प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री-SMS का लाभ मिलता है।

एयरटेल के ये प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए पेश किए गए हैं, जो सेकेंडरी सिम के तौर पर कंपनी का नंबर रखते हैं या फिर वो सिर्फ कॉलिंग के लिए Airtel का नंबर यूज करते हैं। एयरटेल के इस 365 दिन की वैलिडिटी वाले सबसे सस्ते प्लान में यूजर्स को पूरे साल भर नंबर रिचार्ज कराने की टेंशन खत्म हो जाती है।

365 दिन वाला प्लान

एयरटेल का यह प्लान 1849 रुपये में आता है। एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में कहीं भी कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को कुल 3,600 फ्री SMS का भी बेनिफिट मिलेगा। यही नहीं, यह प्लान फ्री नेशनल रोमिंग के साथ आता है।

इस प्लान में यूजर्स को फ्री हैलोट्यून्स का भी लाभ मिलेगा। हालांकि, यह प्लान बिना डेटा बेनिफिट्स के साथ आता है, यानी इस प्लान में यूजर्स को केवल कॉलिंग और SMS का ही लाभ मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। डेटा इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स एयरटेल के डेटा ऐड-ऑन पैक से अपना नंबर टॉप-अप करवा सकते हैं।

2249 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के पास 365 दिन की वैलिडिटी वाला एक और सस्ता प्रीपेड प्लान है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ डेटा का भी लाभ मिलता है। एयरटेल का यह रिचार्ज प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। यह प्लान 30GB हाई स्पीड डेटा बेनिफिट्स के साथ आता है। इस प्लान में भी 3600 फ्री SMS के साथ-साथ फ्री हैलो ट्यून्स समेत कई बेनिफिट्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें –

क्या है मोबाइल नंबर वैलिडेशन? DoT के नए नियम से साइबर अपराध रोकने में होगी मदद





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments