अमेजन वेब सर्विस
दिवाली के मौके पर अमेजन वेब सर्विस में भारी आउटेज देखने को मिली है। इस बड़े आउटेज की वजह से Snapchat, Amazon Prime Video, Perplexity AI समेत कई सेवाओं पर असर पड़ा है। अमेजन वेब सर्विस के क्लाउड सर्वर में आई दिक्कत की वजह से दुनियाभर की कई कंपनियों के ऐप्स ने काम करना बंद कर दिया है। AWS क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में आई दिक्कत की वजह से कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स मैसेज न तो भेज पा रहे थे और न ही रिसीव कर पा रहे थे।
लाखों यूजर्स हुए प्रभावित
अमेजन के सर्वर में आई दिक्कत से Snapchat, Ring doorbells, Prime video, perplexity AI जैसी सर्विसेज प्रभावित हुई है। इस खराबी की वजह से कुछ मिनट में ही लाखों यूजर्स प्रभावित हो गए हैं। इसकी वजह से पर्सनल और बिजनेस ऑपरेशन्स बाधित हुई है। कंपनी की तरफ से इस दिक्कत को दूर किया जा रहा है। ये तकनीकी दिक्कत कुछ समय के बाद ठीक हो जाएगी।
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर कई यूजर्स ने अमेजन वेब सर्विसेज में आई इस दिक्कत को लेकर रिपोर्ट किया है। साथ ही, यह भी कंफर्म किया है कि कई ऐप्स और वेबसाइट इसकी वजह से प्रभावित हुए हैं।
ये ऐप्स और वेबसाइट्स हुए प्रभावित
- Amazon.com
- Prime Video
- Alexa
- Robinhood
- Snapchat
- Perplexity AI
- Venmo
- Canvas by Instructure
- Crunchyroll
- Roblox
- Whatnot
- Rainbow Six Siege
- Coinbase
- Canva
- Duolingo
- Goodreads
- Ring
- The New York Times
- Life360
- Fortnite
- Apple TV
- Verizon
- Chime
- McDonald’s App
- CollegeBoard
- Wordle
- PUBG Battlegrounds
वेबसाइट्स और ऐप्स को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म Downdetector के मुताबिक, कई यूजर्स ने AWS में आई इस दिक्कत को रिपोर्ट किया है। कई यूजर्स ने इसे लेकर प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट किया है। खास तौर पर Snapchat, Prime Vide, Perplexity AI, Fortnite, Canva जैसे प्लेटफॉर्म एक्सेस नहीं हो पा रहे हैं।
Perplexity AI के CEO आनंद श्रीनिवास ने भी कंफर्म किया है कि एआई प्लेटफॉर्म में आई ये दिक्कत अमेजन वेब सर्विसेज में आए आउटेज की वजह से हुई है। कंपनी का ऑपरेशन इसकी वजह से प्रभावित हुआ है।
यह भी पढ़ें –
आप AI से प्यार कर सकते हैं लेकिन शादी नहीं, इस देश में पास हुआ अनूठा कानून

