Monday, December 1, 2025
HomeदेशBathnaha Chunav Result 2025: बथनाहा आरक्षित सीट पर 2010 से BJP का...

Bathnaha Chunav Result 2025: बथनाहा आरक्षित सीट पर 2010 से BJP का कब्जा, क्या आज जीत पाएगी कांग्रेस?


Last Updated:

Bathnaha Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आज घोषित किया जा रहा है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और दोपहर होते-होते तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी. सीतामढ़ी जिले की बथनाहा सीट आरक्षित है और इस सीट पर पिछले 15 साल से बीजेपी का कब्जा है. देखने वाली बात होगी कि इस चुनाव में कांग्रेस बीजेपी के इस किले को भेदने में कामयाबी हो पाएगी या बीजेपी अपना दबदबा बरकरार रखने में सफल रहेगी.

बिहार विधानसभा चुनाव की आज मतगणना हो रही है.

Bathnaha Chunav Result 2025: बिहार के सीतामढ़ी जिले में स्थित बथनाहा विधानसभा सीट आरक्षित है. यह ऐतिहासिक और राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र है. इस सीट का गठन 1967 में हुआ था और अब तक यहां 14 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. इस सीट में बथनाहा और मजोरगंज प्रखंडों के साथ सोनबरसा प्रखंड की 10 पंचायतें शामिल हैं. बथनाहा की राजनीति में हर दशक में अलग-अलग दलों का प्रभाव देखने को मिला है. 1967 में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी ने पहली जीत दर्ज की, इसके बाद 1969 से 1985 तक कांग्रेस का दबदबा रहा. 1990 और 1995 में जेडीयू ने जीत हासिल की, 2000 में आरजेडी ने कब्जा जमाया, जबकि 2005 के दोनों चुनावों में लोजपा विजयी रही. इसके बाद से 2010 से 2020 तक BJP इस सीट पर लगातार जीतती रही है.

बथनाहा आरक्षित सीट पर इस बार किन पार्टियों के बीच टक्कर?

2025 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अनिल कुमार और कांग्रेस के नवीन कुमार के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है. बीजेपी अपनी लगातार जीत के सिलसिले को बनाए रखना चाहती है, जबकि कांग्रेस इस सीट पर वापसी की कोशिश में है. एनडीए गठबंधन का प्रभाव यहां लोकसभा और विधानसभा दोनों स्तरों पर मजबूत रहा है, लेकिन विपक्ष अगर उन 44% मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित कर पाया होगा, जो 2020 में मतदान से दूर रहे थे, तो मुकाबला दिलचस्प हो सकता है. अब नतीजा ही तय करेगा कि क्या बथनाहा की सीट फिर से भाजपा के पास जाएगी या कांग्रेस वापसी करेगी.

2010, 2015 और 2020 में BJP ने मारी बाजी

2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार अनिल कुमार ने कांग्रेस के संजय राम को 46,818 वोटों के बड़े अंतर से हराया था. उस वर्ष कुल 3,07,230 मतदाता पंजीकृत थे, जिनमें लगभग 15% अनुसूचित जाति और 14% मुस्लिम मतदाता शामिल थे. मतदान प्रतिशत 55.70% दर्ज किया गया था. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार करीब 4,000 मतदाताओं का पलायन दर्ज किया गया, जबकि वास्तविक संख्या इससे अधिक मानी जाती है. यह सीट राजनीतिक उठापठक के लिए जानी जाती रही है, लेकिन पिछले 3 चुनावों में बीजेपी ने इसे अपना अभेद्य किला बना लिया है.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें

homebihar

Bathnaha Chunav Result 2025: बथनाहा सीट पर 2010 से BJP का कब्जा, रिलज्ट आज



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments