Monday, November 3, 2025
HomeखेलBCCI ने भारतीय स्क्वाड में अचानक किया बदलाव? बुमराह संग मिलकर कहर...

BCCI ने भारतीय स्क्वाड में अचानक किया बदलाव? बुमराह संग मिलकर कहर बरपाएगा ये तेज गेंदबाज!


BCCI Can Make Changes In Team India Squad Before 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी. भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर 18 खिलाड़ियों के साथ पहुंची है. पहले मैच की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. इससे पहले खबर है कि बीसीसीआई भारतीय टेस्ट टीम के स्क्वॉड में बदलाव कर सकता है. भारतीय टीम में एक धाकड़ गेंदबाज की एंट्री हो सकती है, जो इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए टीम का हिस्सा था.

भारतीय टीम के इंग्लैंड पहुंचने से पहले, इंडिया ए की टीम इंग्लैंड दौरे पर पहुंची थी. इंडिया ए ने इंग्लैंड लायंस के साथ दो वॉर्म-अप मैच खेले. इंडिया ए और टीम इंडिया के बीच इंट्रा स्क्वॉड मुकाबला भी हुआ. इंडिया ए की टीम में सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड़, अंशुल कंबोज, खलील अहमद और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ी मौजूद थे. 

इस गेंदबाज को टीम में किया जा सकता है शामिल

रेवस्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक हर्षित राणा को मेन स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. राणा ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ एक वॉर्म-अप मैच में खेला था. इस दौरान उन्होंने एक विकेट लिया था. बता दें कि भारतीय टीम में पहले से ही जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं. 

इंग्लैंड में 18 साल से टेस्ट सीरीज नहीं जीता है भारत

भारतीय टीम ने पिछले 18 साल से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीता है. भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2007 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी. उस समय भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ थे.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

यह भी पढ़ें-  2025 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान महामुकाबले की तारीख तय, कब और कहां खेला जाएगा मैच? जानें सबकुछ

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments