Monday, November 3, 2025
HomeफूडBihar news: अमिताभ बच्चन का हमशक्ल खास अंदाज में बेच रहा आइसक्रीम,...

Bihar news: अमिताभ बच्चन का हमशक्ल खास अंदाज में बेच रहा आइसक्रीम, ग्राहक भी कर रहे जमकर तारीफ


Last Updated:

पूर्णिया में एक दुकानदार खास अंदाज में आइसक्रीम बेचने के लिए काफी फेमस हो गया है. यह सिंगर आइसक्रीम वाले बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का जबरा फैन है.वहीं, लोग उन्हें अमिताभ बच्चन का हमशक्ल भी कहते हैं. वैसे उनकी शक्ल अमिताभ बच्चन से कुछ मिलती-जुलती है.जिस कारण लोग उन्हें अमिताभ बच्चन 2 के नाम से भी जानते हैं.

ख़बरें फटाफट

Bihar: अब तक आपने कई दुकानदारों को सामान अलग-अलग तरीके से बेचते देखा होगा. लेकिन पूर्णिया में एक दुकानदार खास अंदाज में आइसक्रीम बेचने के लिए काफी फेमस हो गया है. यह दुकानदार सिंगर आइसक्रीम वाले के नाम जाना जाने लगा है जिसका नाम संतोष गुप्ता है. इनका आइसक्रीम बेचने का तरीका औरों से बिल्कुल अलग है.ग्राहकों का मानना है कि उनके पास आइसक्रीम खाने आए ग्राहकों का दिमाग और मन शांत हो जाता है.

खास है आइसक्रीम बेचने का तरीका
पूर्णिया जिले का यह सिंगर आइसक्रीम वाले बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का जबरा फैन है. लोग उन्हें अमिताभ बच्चन का हमशक्ल भी कहते हैं. वैसे उनकी शक्ल अमिताभ बच्चन से कुछ मिलती-जुलती है. जिस कारण लोग उन्हें अमिताभ बच्चन 2 के नाम से भी जानते हैं. हालांकि संतोष गुप्ता कहते हैं कि वह पिछले 5 वर्षों से आइसक्रीम बेच रहे है. पहले वह सामान्य दुकानदारों की तरह ही अपना आइसक्रीम बेचा करते थे तब उसकी आइसक्रीम कम बिकती थी. फिर उन्होंने आइसक्रीम बेचने का एक अनोखा तरीका निकाला. वो आइसक्रीम बेचने के साथ-साथ ग्राहकों को गाना गा कर सुनाने लगे.

अमिताभ बच्चन का जबरा फैन सिंगर आइसक्रीम वाला
संतोष गुप्ता अपने आइसक्रीम के ठेले पर ही साउंड सिस्टम को रख कर गाना गाने लगे. वह अमिताभ बच्चन के डायलॉग और गाना ग्राहकों को सुनाते हैं. ग्राहक भी खूब मजे से अमिताभ बच्चन के डायलॉग और गाना सुनते हुए आइसक्रीम खाते है.

ग्राहकों ने जमकर की तारीफ
वहीं, दुकान पर मौजूद ग्राहक संजय, सुमन और चंदन ठाकुर सहित अन्य ने बताया कि उनके ठेले पर आइसक्रीम खाने से ग्राहकों का पेट के साथ मन भी शांत हो जाता है. अमिताभ बच्चन के पुराने गाने और उनके नगमे सुनने के बाद लोगों मन खुश हो जाता है. लोग फेमस सिंगर आइसक्रीम वाले संतोष गुप्ता की खूब तारीफ करते नजर आए.

मंच मिलने का इंतजार
वहीं, पूर्णिया के फेमस सिंगर आइसक्रीम वाले संतोष गुप्ता कहते हैं कि वह ग्राहकों को गाना गाकर गाना सुनाते हैं और आइसक्रीम भी खिलाते हैं. कई बार तो ग्राहक भी उनसे कुछ गाना गाने की डिमांड करते है. यहां तक कि गाना सुनने के लिए न चाहते हुए भी उनकी आइसक्रीम खरीद कर खाते हैं. संतोष का कहना है कि गाना गाने से उनके आइसक्रीम की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है. साथ ही, उनका यह भी कहना है कि अगर कभी कोई मंच मिले तो निश्चित तौर पर वो अपना हुनर दिखाएंगे और अच्छे गाने गाकर लोगों के दिल में अपनी जगह बनाएंगे.

homelifestyle

अमिताभ बच्चन के कारण फेसम हुआ पूर्णिया का यह आइसक्रीम वाला, जानें पूरी कहानी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments