Sunday, July 20, 2025
HomeदेशBoB में हलचल, बिहार में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, कैसा रहेगा दिल्ली...

BoB में हलचल, बिहार में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?


Last Updated:

Aaj Ka Mausam: पूरे देश में बारिश का दौर चल रहा है. कई राज्यों में मानसून की बारिश से नदियां उफान पर है. बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. वहीं, कई राज्यों में मानसून की बारिश से आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. वहीं, …और पढ़ें

आज मौसम कैसा रहेगा?

Today Weather News: पूरे देश में मानसून जमकर बरस रहा है. देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से बुरा हाल है. देश भर में नदियां उफान मार रही है. बाढ़ का खतरा बना हुआ है. वहीं, राजस्थान की मरूगंगा के नाम से जाने वाली लूनी नदी में पानी से लबालब भरी हुई है. सालों भर सूखी रहनी वाली नदी में पानी देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. वहीं, बिहार में इस मानसून में बारिश में अच्छी खासी कमी देखी गई है. हालांकि, मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश तो हो रही है, मगर उमस से बुरा हाल है. मौसम विभाग ने उम्मीद जताया है कि दिल्ली-एनसीआर में आज गरज तड़प के साथ बारिश होने की संभावना है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में गरज के साथ बूंदाबांदी या बारिश की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.9 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 25.2 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. हालांकि, उमस से राहत की कोई संभावना नहीं है. मौसन विभाग ने बताया कि मंगलवार तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है.

तेलंगाना-आंध्र प्रदेश में भारी बारिश

तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में झमाझम बारिश की खबर है. मौसम विभाग ने बताया कि तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हैदराबाद स्थित स्थानीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक धर्मराजू ने बताया, तेलंगाना में अगले 48 घंटों तक भारी बारिश होने की संभावना है. पहले दिन से बारिश की तीव्रता बढ़ेगी और तीसरे दिन के लिए भी हमने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.राज्य के ग्यारह जिलों में शुक्रवारशनिवार के दरम्यान भारी बारिश हुई, जिनमें रंगारेड्डी, यादाद्री भुवनगिरी, सिद्दीपेट और विकाराबाद शामिल हैं.धर्मराजू ने कहा, लगभग ग्यारह जिलों में भारी बारिश हुई, खासकर रंगारेड्डी, यादाद्री भुवनगिरी, सिद्दीपेट, विकाराबाद, मेडक और राजन्ना सिरसिला में.’

यूपी-बिहार में बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि इस मानसून बिहार में औसत से कम बारिश हुई. हालांकि, बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो-प्रेशर की वजह से बिहार बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग ने बताया कि 22 से 26 जुलाई के बीच बिहार, बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, सिक्किम में भारी बारिश का दौर रहेगा. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ भारी बारिश की बौछारें पड़ने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में 22 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है.

राजस्थान में बारिश का दौर

इस मानसून राजस्थान में भारी से अत्यंत भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया कि 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई. बारिश का आलम यह है कि राजस्थान के नागौर, सीकर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर सहित कई इलाकों में सड़कों पर पानी नदियों जैसी बह रही हैं. राजस्थान की मृत नदी मानी जाने वाली लूनी नदी 30 सालों के पानी भरा है. सवाई माधोपुर, दौसा समेत कई जिलों के इलाकों में पानी भर आया है. मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को राजस्थान में बारिश का अलर्ट नहीं है.

authorimg

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व…और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व… और पढ़ें

homenation

BoB में हलचल, बिहार में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments