सांकेतिक फोटो
बीपीएससी 71 प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेट्स के लिए एक खबर है। बीपीएससी 71वीं प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपने नतीजों को चेक कर सकते हैं। हालांकि, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की आधिकारिक वेबसाइट नहीं खुल रही है। इस परीक्षा में कुल 14,261 उम्मीदवारों ने सफलता का परचम लहराया है।
बता दें कि इस परीक्षा के लिए लगभग 4.71 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से करीब 3.57 लाख ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया। हालांकि, 3.16 लाख लोग ही एग्जाम दे पाए थे। यह परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की गई थी और राज्य के 37 जिलों में 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
परिणाम चेक करने के स्टेप्स
- उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को वहां मांगे गए विवरण को भऱना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों के सामने परिणाम खुल जाएगा।
- अब कैंडिडेट्स परिणाम को चेक करें और डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में चाहें तो उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
आयोग द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, तीसरे श्रेणी के प्रशासनिक पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर 14,261 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। वहीं, प्रारंभिक चरण के बाद आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए 13,368 अभ्यर्थियों को चुना गया है। इसके अतिरिक्त, पुलिस विभाग में उप-निरीक्षक और अन्य पदों के लिए PET हेतु 893 अभ्यर्थियों को योग्य माना गया है। इस प्रकार, कुल मिलाकर एक बड़ी संख्या में उम्मीदवार मुख्य चरण तक पहुंचने में सफल रहे हैं।

