Wednesday, January 14, 2026
HomeएजुकेशनBSF में 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती, क्या 10वीं पास भी...

BSF में 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती, क्या 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन?


Image Source : RECTT.BSF.GOV.IN
सांकेतिक फोटो

फोर्स में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी BSF में कांस्टेबल जीडी पदों पर भर्ती निकली है। यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख, 15 जनवरी 2026 तक चलेगी। ध्यान रहे कि उम्मीदवार 15 जनवरी 2026 को रात 11.59 तक ही आवेदन कर सकते हैं। नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं। 

कितनी है वैकेंसी?

इस भर्ती के जरिए कुल 549 कांस्टेबल पदों को भरा जाएगा। 

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया? 

  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए या उनके पास इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। 
  • आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। दूसरी तरह कहें तो आवेदनकर्ता की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक  वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

कैसे करें आवेदन

नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 
  • इतना करते ही आपके सामने एक अलग विंडो खुल जाएगी, जहां आपको पहले खुद को रजिस्टर करना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें और फिर सबमिट कर दें। 
  • आखिरी में इसका पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें और एक प्रिंटआउट ले लें।

नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखें।

ये भी पढ़ें- 

IOCL अपरेंटिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, इच्छुक डायरेक्ट लिंक से करें फौरन अप्लाई

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments