बीएसएनएल रिचार्ज प्लान
BSNLने एक और धमाकेदार ऑफर पेश किया है। कंपनी अपने 365 दिन वाले सस्ते रिचार्ज प्लान के साथ 6 महीने तक BiTV प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। यूजर्स को इसमें मुख्य OTT ऐप्स और 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल का एक्सेस मिलेगा। कंपनी ने हाल ही में इस नए प्लान को उतारा है। कंपनी का यह ऑफर 18 अक्टूबर से लेकर 18 नवंबर तक वैलिड है। इसके अलावा कंपनी अपने कई रिचार्ज प्लान के साथ डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
BSNL का 365 दिनों वाला प्लान
भारत संचार निगम लिमिटेड का यह सस्ता रिचार्ज प्लान हाल ही में लॉन्च किया गया है। इस प्लान को BSNL ने सीनियर सिटिजन सम्मान प्लान के नाम पर पेश किया है। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान महज 1812 रुपये की कीमत में आता है। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा।
इसके अलावा BSNL के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। साथ ही, यूजर्स को इसमें डेली 100 फ्री SMS का एक्सेस दिया जाएगा। इसके अलावा BSNL के इस प्लान में यूजर्स को BiTV प्रीमियम का एक्सेस पूरे 6 महीने के लिए मिलता है। इसमें यूजर्स को 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स और लीडिंग OTT ऐप्स का एक्सेस मिलता है।
BSNL के अन्य ऑफर्स
कंपनी ने फेस्टिव सीजन में यूजर्स के लिए ऑफर की घोषणा की है। यूजर्स कंपनी के 199 रुपये या इससे ज्यादा के प्लान के साथ अपना नंबर रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें 2.5% का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि, यूजर्स को अपना नंबर कंपनी के Selfcare ऐप या फिर आधिकारिक वेबसाइट से रिचार्ज करना होगा। इसके अलावा कंपनी ने 15 अगस्त के मौके पर 1 रुपये में 30 दिनों की वैलिडिटी वाला ऑफर फिर से उतार दिया है। यूजर्स 18 अक्टूबर से 18 नवंबर के बीच इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं।
यह भी पढें –
AI को लेकर एलन मस्क की भविष्यवाणी, Jobs Cut को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

