बीएसएनएल 5जी सर्विस
BSNL जल्द ही अपने यूजर्स को एक और बड़ा तोहफा देने वाला है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी जल्द ही अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने वाली है। केंद्रीय टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कंफर्म किया है कि BSNL के सभी 4G टावर अगले 6 से 8 महीने में 5G में अपग्रेड किए जाएंगे। 5G टावर अपग्रेड होने के बाद BSNL यूजर्स को भी Jio, Airtel और Vi की तरह सुपरफास्ट कनेक्टिविटी मिलनी शुरू हो जाएगी।
4G सर्विस लॉन्च
BSNL 4G सर्विस को हाल ही में पीएम मोदी ने लॉन्च किया है। बीएसएनएल के करीब 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर को एक साथ रोल आउट किया गया, जिसकी वजह से यूजर्स को 4G सेवाएं मिलने लगी हैं। कंपनी 1 लाख नए 4G टावर्स और लगाने की तैयारी में है। BSNL 5G सर्विस को भी साल के आखिर में सॉफ्ट लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो दिसंबर तक दिल्ली और मुंबई में BSNL की 5G सर्विस को सॉफ्ट लॉन्च किए जाने की संभावना है।
केंद्रीय मंत्री ने हाल में आयोजित एक कॉनक्लेव में कहा कि भारत की 4G सर्विस पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित है। BSNL के 4G नेटवर्क को C-DOT, तेजस नेटवर्क और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने मिलकर तैयार किया है। इस तरह से भारत दुनिया के उन 5 देशों में शामिल हो गया है, जिसने स्वदेशी तकनीक पर बेस्ड टेलीकॉम नेटवर्क तैयार किया है।
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कॉनक्लेव के दौरान कहा कि BSNL के लिए 4G नेटवर्क को एक्जीक्यूट करना आसान नहीं था। स्वदेशी तकनीक पर बेस्ड 4G स्टैक तैयार करने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्होंने आगे कहा कि महज 22 महीने में हमने TCS में अपना कोर सॉफ्टवेयर, रेडियो एक्सेस नेटवर्क (RAN) और भारतीय सिस्टम इंटीग्रेटर तैयार किया है।
5G की तैयारी शुरू
पूरे देश भर में BSNL के स्वदेशी तकनीक पर बेस्ड 92,564 मोबाइल टावर कमीशन किए जा चुके हैं। भारत सबसे तेज गति से 5G सर्विस रोल आउट करने वाला देश बन गया है। देश के 99.8% जिलों में 5G सर्विस पहुंच गई है। BSNL की 5G सर्विस आत्मनिर्भर भारत के लिए नया अध्याय लिखेगी। सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने सभी 4G मोबाइल टावर को 5G में अपग्रेड करने की तैयारी में है। कंपनी का स्वदेशी 4G नेटवर्क पूरी तरह से 5G रेडी है, जिसकी वजह से 5G लॉन्च करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
यह भी पढ़ें –
BSNL के 30 दिन वाले सस्ते प्लान ने यूजर्स को दी राहत, कम खर्च में मिलेगा बहुत कुछ

