बीएसएनएल सिल्वर जुबली प्लान
BSNL ने अपने 25 साल पूरा होने पर नया सिल्वर जुबली प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को 2500GB हाई स्पीड डेटा, 600 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल समेत कई ऑफर दिए जाएंगे। भारत संचार निगम लिमिटेड ने हाल ही में अपना 25वीं वर्षगांठ सेलिब्रेट किया था। कंपनी ने इसके मौके पर पूरे देश में एक साथ 4G सर्विस लॉन्च की थी। कंपनी ने स्वदेशी तकनीक पर बेस्ड 98,000 से ज्यादा 4G टावर एक साथ लॉन्च किया था। कंपनी इसके अलावा अपने यूजर्स के लिए कई और ऑफर्स उतारे हैं।
BSNL का सिल्वर जुबली प्लान
बीएसएनएल का यह रिचार्ज प्लान खास तौर पर FTTH ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। भारत संचार निगम लिमिटेड अपने यूजर्स को 625 रुपये वाले मंथली प्लान में 2500GB डेटा ऑफर कर रहा है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को 600 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल का लाभ मिलेगा। कंपनी यूजर्स को इसमें 127 प्रीमियम टीवी चैनल ऑफर कर रही है। साथ ही, Jio Hotstar और SonyLIV का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। कंपनी अपने इस प्लान में यूजर्स को 70Mbps की स्पीड से हाई स्पीड इंटरनेट ऑफर कर रही है।
BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस सिल्वर जुबली प्लान की घोषणा की है। इसके अलावा कंपनी दिवाली में शुरू हुए 1 रुपये वाले ऑफर की जानकारी भी शेयर की है। 1 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान खास तौर पर नए बीएसएनएल यूजर्स के लिए लाया गया है, जिसमें यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग और डेली 100 फ्री SMS ऑफर दिया जा रहा है। पहले इस प्लान को कंपनी ने अगस्त में फ्रीडम ऑफर के तौर पर पेश किया था। इसके बाद दिवाली से पहले इसे दोबारा लाया गया है। यूजर्स 18 नवंबर तक इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी निजी ऑपरेटर्स Airtel, Jio और Vodafone Idea को टक्कर देने के लिए 5G सर्विस लॉन्च करने वाली है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएनएल की 5जी सर्विस इस साल के आखिर तक दिल्ली और मुंबई में शुरू की जा सकती है। बाद में इसे अन्य टेलीकॉम सर्किल के लिए लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें –
Jio, BSNL, itel जैसे ब्रांड्स क्यों कह रहें हैं ‘Sorry’? क्या है सोशल मीडिया का यह नया ट्रेंड?

