भारत संचार निगम लिमिटेड
BSNL ने अपने 200 रुपये से कम वाले सस्ते रिचार्ज प्लान को रिवाइज कर दिया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी को पहले के मुकाबले 16 दिन घटा दी है। वहीं, इस प्लान में कंपनी ने मिलने वाले बेनिफिट्स को बढ़ाने का फैसला किया है। पहले इस प्लान में 70 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही थी, जिसे अब कम करके 54 दिन कर दिया गया है। यानी कुल मिलाकर 16 दिन कम वैलिडिटी मिलेगी।
रिवाइज किया प्लान
BSNL का यह रिचार्ज प्लान 197 रुपये में आता है। सरकारी कंपनी के इस प्रीपेड प्लान में पहले 70 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो पहले इसमें शुरुआती 15 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ-साथ डेली 2GB डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिल रहा था। अब इस प्लान में कंपनी ने बड़ा बदलाव करने का फैसला है। वैलिडिटी के अलावा इसमें कॉलिंग, SMS और डेटा बेनिफिट्स को भी बदल दिया गया है।
BSNL का यह प्लान अब 54 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। कंपनी ने इसकी बेनिफिट्स को बढ़ाते हुए कॉलिंग, डेटा और SMS आदि यूज करने करने के लिए कोई लिमिट नहीं रखी है। इस प्लान के साथ आने वाले बेनिफिट्स यूजर्स पूरे 56 दिनों तक यूज कर सकते हैं। हालांकि, इसमें अब अनलिमिटेड कॉलिंग को हटाकर कुल 300 फ्री मिनट कॉलिंग ऑफर किया जा रहा है।
यूजर्स को अब इस प्लान में 300 मिनट तक फ्री कॉलिंग और नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा। इस प्लान में मिलने वाले डेली 100 फ्री SMS वाले बेनिफिट्स को भी अब बंद कर दिया है। यूजर्स को इसमें डेटा का लाभ मिलेगा, जिसकी लिमिट भी रिवाइज करके कम कर दिया गया है। बीएसएनएल इस प्लान में यूजर्स को अब कुल 4GB हाई स्पीड डेटा ऑफर कर रहा है।
कंपनी अपने हर मोबाइल यूजर्स को फ्री में BiTV ऑफर कर रही है। इसमें यूजर्स को 400 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल का फ्री एक्सेस मिलेगा। यही नहीं, सरकारी टेलीकॉम कंपनी इस प्लान में BiTV के साथ-साथ कई OTT ऐप्स का भी एक्सेस ऑफर कर रहा है।
यह भी पढ़ें –
सरकार की वॉर्निंग, इन नंबरों से आने वाले कॉल करें इग्नोर, नहीं तो मुसीबत में पड़ सकते हैं आप