बीएसएनएल सिल्वर जुबली प्लान
BSNL ने अपने 25 साल पूरा होने वाल नया सिल्वर जुबली प्लान लॉन्च किया है। बीएसएनएल के इस सिल्वर जुबली प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा, फ्री SMS समेत कई तगड़े बेनिफिट्स मिल गए हैं। बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए लगातार ऐसे सस्ते प्लान उतार रहा है, जिसमें कई बेनिफिट्स मिलते हैं। पिछले कुल साल से सरकारी टेलीकॉम कंपनी निजी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को कड़ी टक्कर देरही है। इसकी वजह से BSNL के यूजर्स की संख्यां तेजी से बढ़ रही है। हाल में आई TRAI डेटा के मुताबिक, बीएसएनएल के यूजर्स की संख्यां बढ़ी है।
BSNL का नया प्लान
BSNL का यह नया सिल्वर जुबली प्रीपेड रिचार्ज प्लान 225 रुपये की कीमत में आता है। भारत संचार निगम लिमिटेड के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग जैसे फायदे मिलते हैं। इस प्लान में यूजर्स को डेली 2.5GB डेटा समेत 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को कंपनी BiTV का एक्सेस दे रही है, जिसमें 350 से ज्यादा फ्री लाइव टीवी चैनल और OTT ऐप्स का एक्सेस दिया जाता है। कंपनी ने अपने X हैंडल से इस प्लान की जानकारी शेयर की है।
1 रुपये वाला प्लान
BSNL का 1 रुपये वाला रिचार्ज ऑफर 18 नवंबर को खत्म होने वाला है। इस ऑफर में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। बीएसएनएल का यह प्लान खास तौर पर नए सिम लेने वाले यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। सरकारी कंपनी यूजर्स को अपने इस प्लान में डेली 2GB हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग और 100 फ्री SMS जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड ने इस ऑफर को पहले 15 अगस्त के समय लॉन्च किया था। फिर कंपनी ने दिवाली के मौके पर इस प्लान को एक बार फिर से नए यूजर्स के लिए रोल आउट किया है।
यह भी पढ़ें –
वनप्लस ने की बड़ी तैयारी, OnePlus 15 के बाद आएगा 8000mAh बैटरी वाला फोन, मिलेंगे दमदार फीचर्स

