Thursday, January 15, 2026
Homeटेक्नोलॉजीBSNL लाया 84 दिन वाला सस्ता प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली...

BSNL लाया 84 दिन वाला सस्ता प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली मिलेगा 3GB डेटा


Image Source : BSNL
बीएसएनएल

BSNL लगातार अपने सस्ते रिचार्ज प्लान से नए यूजर्स को नेटवर्क में जोड़ने में लगा हुआ है। सरकारी कंपनी ने पिछले कुछ समय में कई सस्ते रिचार्ज प्लान उतारे हैं, जिनमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और फ्री SMS जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड इसके अलावा नेटवर्क को अपग्रेड करने में भी लगा हुआ है। कंपनी ने 1 लाख नए 4G/5G मोबाइल टावर पूरे देश में लगाएं हैं। इसके अलावा कंपनी और 1 लाख नए टावर लगाने वाली है। BSNL ने 84 दिन वाले एक और सस्ते प्लान की घोषणा की है, जिसमें डेली 3GB डेटा मिलता है।

599 रुपये वाला प्लान

BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस नए प्लान की घोषणा की है। कंपनी ने अपने पोस्ट में बताया कि 600 रुपये से कम कीमत वाले इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। 84 दिन की वैलिडिटी वाला यह सस्ता रिचार्ज प्लान डेली 3GB हाई स्पीड डेटा के साथ आता है। साथ ही, इस प्लान में यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग, डेली 100 फ्री SMS जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं।

भारत संचार निगम लिमिटेड का यह प्लान 599 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे देश में फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। यही नहीं, BSNL अपने इस 599 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को BiTV का फ्री एक्सेस दे रही है। बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को 400 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल का लाभ मिलता है। यूजर्स को साथ ही कई OTT ऐप्स का भी एक्सेस मिलता है।

BSNL 1 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल ने 1 रुपये वाले नए प्लान की घोषणा की है। कंपनी 1 रुपये वाले इस प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। इस फ्रीडम प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा। साथ ही, यूजर्स को इसमें डेली 2GB डेटा और 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है। यह प्लान खास तौर पर नए BSNL यूजर्स के लिए है। 31 अगस्त 2025 से पहले बीएसएनएल का नया सिम खरीदने वालों को इस ऑफर का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें –

OnePlus के 6800mAh बैटरी वाले लेटेस्ट 5G फोन की कीमत धड़ाम, हजारों रुपये हुआ सस्ता





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments