सांकेतिक फोटो
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने आज यानी 6 अक्टूबर 2025 को टेक्नीशियन ग्रेड 3 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 2,156 टेक्नीशियन ग्रेड 3 रिक्तियों को भरना है। नीचे बताए गए स्टेप्स या दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी उम्मीदवार अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं।
BSPHCL टेक्नीशियन ग्रेड 3 का परिणाम को कैसे करें चेक
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवारों को वहां मांगे गए विवरण को भरना होगा।
- अब उम्मीदवार उसे सबमिट करें।
- इतना करते ही आपके सामने परिणाम खुल जाएगा।
- अब उम्मीदवार अपने परिणाम को चेक करें और डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंट आउट ले लें।
BSPHCL टेक्नीशियन ग्रेड 3 का परिणाम को चेक करने के लिए Direct link
परिणाम घोषित होने के बाद आगे क्या
परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन (डीवी) प्रक्रिया के लिए चुना जाएगा। दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम और आगे के निर्देश बीएसपीएचसीएल की आधिकारिक वेबसाइट और उम्मीदवार पोर्टल के माध्यम से सूचित किए जाएंगे। दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया और अंतिम नियुक्ति निर्देशों के बारे में अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर रखना उचित है।
वेतनमान
टेक्नीशियन ग्रेड 3 पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन संशोधन आयोग (पीआरसी) के अनुसार वेतन मिलेगा। वेतनमान में मूल वेतन, भत्ते और अन्य लाभ जैसे चिकित्सा कवरेज, सेवानिवृत्ति लाभ और अवकाश अधिकार शामिल हैं।
बता दें कि परीक्षा 11 जुलाई से 22 जुलाई, 2025 तक CBT मोड में आयोजित हुई थी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखें।
ये भी पढ़ें-
SSC हेड कांस्टेबल भर्ती में सेलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को हर माह कितनी सैलरी मिलेगी? जानें

