प्रतीकात्मक फोटो
हाल ही में 12वीं पास करने वाले और कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक शानदार खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप (Central Sector Scholarship) के लिए आवेदन विंडो खोल दी है। इच्छुक और योग्य छात्र राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल scholarships.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र पिछले वर्षों के नवीनीकरण के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, जिनमें अध्ययन के प्रथम वर्ष (2024), द्वितीय वर्ष (2023), तृतीय वर्ष (2022) और चतुर्थ वर्ष (2021) के आवेदक शामिल हैं।
क्या है आवेदन करने की लास्ट डेट?
जानकारी दे दें कि इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2025 है, इच्छुक इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।
कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप?
इस स्कॉलरशिप के जरिए आपको ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान प्रति वर्ष 12,000 रुपये और पीजी पाठ्यक्रम के दौरान प्रति वर्ष 20, 000 रुपये मिलेंगे।
क्या है उद्देश्य?
कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की केंद्रीय क्षेत्र योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों के मेधावी कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों को उच्च अध्ययन के दौरान अपने दैनिक खर्चों को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
वेरिफिकेशन जरूरी
स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाना होगा। सीबीएसई द्वारा जारी किए नोटिस के अनुसार, स्कॉलरशिप के लिए छात्रों को अपने कॉलेज या विश्विद्यालय से आवेदन को सत्यापित करवाना होगा। बिना वेरिफिकेशन के स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। सीबीएसई ने छात्रों को सलाह दी है कि वे scholarships.gov.in पर ध्यान से देखकर एप्लीकेशन भरें। अगर कोई गलती होती है तो एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है।