Last Updated:
Mallikarjun Kharge News: संसद के वेल में साआईएसएफ बुलाए जाने पर भारी विरोध. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने महासचिव हरिवंश सिंह को पत्र लिखा है.
खरगे द्वारा लिखे गए पत्र को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक पर शेयर किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘राज्यसभा के सभापति के अचानक और अभूतपूर्व इस्तीफे के बाद, अब हम राज्य सभा के सदन पर सीआईएसएफ के जवानों का कब्ज़ा देख रहे हैं. राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने इस चौंकाने वाले घटनाक्रम पर राज्यसभा के उपसभापति को पत्र लिखा है.’
खरगे ने उपसभापति हरिवंश को लिखे पत्र में कहा कि-
माननीय उपाध्यक्ष महोदय-
मैं राज्यसभा में सभी विपक्षी दलों की ओर से आप को पत्र लिख रहा हूं. हमें यह देखकर आश्चर्य और दुख हुआ कि सीआईएसएफ के कर्मचारियों को सदन के वेल में उस समय भेजा गया, जब सदस्य अपने लोकतांत्रिक प्रदर्शन के अधिकार का प्रयोग कर रहे थे. यह हमने कल देखा और आज भी देखा. क्या हमारा संसद इस स्तर तक गिर गया है? यह सबसे निंदनीय है और हम इसे पूरी तरह से निंदा करते हैं. हम आशा करते हैं कि भविष्य में सीआईएसएफ के कर्मचारी तब सदन के कुएं में नहीं आएंगे, जब सदस्य जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दे उठा रहे हों.
After the sudden and unprecedented resignation of the Chairman of the Rajya Sabha, we are now seeing the takeover of the chamber of the Council of States by the personnel of the CISF.

