Thursday, January 15, 2026
HomeदेशCISF inside Parliament: विपक्ष की आवाज... मल्लिर्जुन खरगे का दावा, संसद में...

CISF inside Parliament: विपक्ष की आवाज… मल्लिर्जुन खरगे का दावा, संसद में CISF बुला रही सरकार


Last Updated:

Mallikarjun Kharge News: संसद के वेल में साआईएसएफ बुलाए जाने पर भारी विरोध. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने महासचिव हरिवंश सिंह को पत्र लिखा है.

विपक्ष की आवाज रोकने राज्यसभा में सीआईएसएफ के जवान घुस रहे हैं.
Mallikarjun Kharge News: शुक्रवार को विपक्ष के हंगामे के बाद राज्यसभा दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया. इसी बीच राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. खरगे ने उपसभापति हरिवंश को पत्र लिखकर गुरुवार को सदन में लोकतांत्रिक विरोध के दौरान वेल में CISF कर्मी बुलाए जाने पर आपत्ति जताई. उन्होंने इसे संसदीय परंपरा और लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया है.

खरगे द्वारा लिखे गए पत्र को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक पर शेयर किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘राज्यसभा के सभापति के अचानक और अभूतपूर्व इस्तीफे के बाद, अब हम राज्य सभा के सदन पर सीआईएसएफ के जवानों का कब्ज़ा देख रहे हैं. राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने इस चौंकाने वाले घटनाक्रम पर राज्यसभा के उपसभापति को पत्र लिखा है.’

खरगे ने उपसभापति हरिवंश को लिखे पत्र में कहा कि-

माननीय उपाध्यक्ष महोदय-

मैं राज्यसभा में सभी विपक्षी दलों की ओर से आप को पत्र लिख रहा हूं. हमें यह देखकर आश्चर्य और दुख हुआ कि सीआईएसएफ के कर्मचारियों को सदन के वेल में उस समय भेजा गया, जब सदस्य अपने लोकतांत्रिक प्रदर्शन के अधिकार का प्रयोग कर रहे थे. यह हमने कल देखा और आज भी देखा. क्या हमारा संसद इस स्तर तक गिर गया है? यह सबसे निंदनीय है और हम इसे पूरी तरह से निंदा करते हैं. हम आशा करते हैं कि भविष्य में सीआईएसएफ के कर्मचारी तब सदन के कुएं में नहीं आएंगे, जब सदस्य जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दे उठा रहे हों.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments