नई दिल्ली (CMAT 2026 Registration). मैनेजमेंट के क्षेत्र में शानदार करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. सीमैट स्कोर के आधार पर AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थानों और यूनिवर्सिटी में मैनेजमेंट कोर्सेज (MBA/PGDM) में एडमिशन ले सकते हैं. अगर आप एकेडमिक सत्र 2026-27 में एमबीए कोर्स करना चाहते हैं तो बिना देरी के cmat.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लें.
सीमैट 2026 के लिए कब तक आवेदन करें?
सीमैट 2026 परीक्षा के लिए 17 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं इस एमबीए प्रवेश परीक्षा की फीस 18 नवंबर 2025 तक जमा कर सकते हैं. इसके बाद 20 से 21 नवंबर तक सीमैट 2026 फॉर्म में सुधार करने का मौका मिलेगा. सीमैट 2026 परीक्षा की डेट जल्द घोषित की जाएगी.
CMAT 2026 Eligibility Criteria: कौन दे सकता है सीमैट परीक्षा?
सीमैट 2026 परीक्षा में शामिल होने के लिए कुछ बुनियादी मानदंडों को पूरा करना जरूरी है:
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
अंतिम वर्ष के छात्र: ग्रेजुएशन डिग्री के फाइनल ईयर स्टूडेंट्स भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सीमैट 2026 आवेदन फीस
सीमैट 2026 के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है. यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा:
सामान्य श्रेणी: 2500/- रुपये
महिला उम्मीदवार: 1250/- रुपये
आरक्षित श्रेणी (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ओबीसी-एनसीएल/EWS): 1250/- रुपये
सीमैट 2026 आवेदन प्रक्रिया
सीमैट 2026 परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है. नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए आप फॉर्म भर सकते हैं:
1- सीमैट 2026 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए NTA CMAT की ऑफिशियल वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर विजिट करें.
2- होम पेज पर दिए गए CMAT 2026 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
3- वहां मांगी गई बुनियादी जानकारी (जैसे नाम, कॉन्टैक्ट डिटेल्स) भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
4- सफल रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
5- निर्धारित फॉर्मेट में अपनी फोटो और हस्ताक्षर सहित अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
6- अपनी श्रेणी के अनुसार एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें.
7- फॉर्म को फाइनल सबमिट करें और फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.

