सांकेतिक फोटो
CTET 2025 का नोटिफिकिशन कब जारी होगा और आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी? ये प्रश्न, इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों के मन में डोल रहा है। अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक अपडेट जारी नहीं की गई है। हालांकि, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE की ओर से जल्द ही CTET दिसंबर 2025 की अधिसूचना जारी की जा सकती है। एक बार जारी होने पर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संबंधित डिटेल को पढ़ सकेंगे। हालांकि, इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है कि नोटिफिकेशन कब जारी होगा, कब रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। शुरू होने पर नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदनों को भरकर जमा कर सकेंगे।
सीबीएसई सीटीईटी दिसंबर 2025 अधिसूचना में पंजीकरण तिथि, आवेदन शुल्क, परीक्षा तिथियां, पेपर पैटर्न और अन्य विवरण शामिल होंगे। एक बार रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकेंगे।
क्या है पेपर पैटर्न
सीटीईटी परीक्षा दो पेपरों में विभाजित है। पहला पेपर, पेपर I उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा I-V में पढ़ाना चाहते हैं, वहीं पेपर II उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा VI-VIII में पढ़ाने के इच्छुक हैं। परीक्षा में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होते हैं। बता दें कि इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
पात्रता
- पेपर I (कक्षा I-V के लिए) के लिए, उम्मीदवारों ने दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन पूरा कर लिया हो या उसके अंतिम वर्ष में हों।
- पेपर II (कक्षा VI-VIII के लिए) के लिए, उम्मीदवारों के पास दो वर्षीय बी.एड या चार वर्षीय एकीकृत बी.ए./बी.एससी.एड या बी.ए.एड/बी.एससी.एड के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
- सीटीईटी 2025 परीक्षा में बैठने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।
कैसे कर सकेंगे आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद खुल को रजिस्टर कर आवेदन पत्र को भरकर सबमिट करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें। ततपश्चात एक प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढ़ें-
बिहार के राज्यपाल कौन हैं, जिन्हें नीतीश कुमार ने इस्तीफा सौंपा

