अब, लाखों छात्रों को CUET UG 2025 के परिणाम का इंतजार है, जो इस फाइनल आंसर की के आधार पर जल्द ही घोषित किया जाएगा. परीक्षा में 13.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था और वे अब देशभर के विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक के जरिए भी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
CUET UG Final Answer Key 2025 ऐसे करें डाउनलोड
होमपेज पर “CUET UG 2025 परिणाम” से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें.
स्क्रीन पर स्कोरकार्ड दिखाई देगा जिसे डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए प्रिंट भी ले सकते हैं.
CUET UG 2025 के लिए नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस
सीयूईटी यूजी की परीक्षा 13 मई से 4 जून 2025 तक दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी (सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक), इसलिए विभिन्न शिफ्टों के कठिनाई स्तर में अंतर को संतुलित करने के लिए स्कोर नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस अपनाई जाती है. यह प्रक्रिया सभी उम्मीदवारों को समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए होती है.
परीक्षा का नया फॉर्मेट
सेक्शन 1: 13 भाषाओं से जुड़े प्रश्न
सेक्शन 2: 23 डोमेन विषय
सेक्शन 3: सामान्य योग्यता परीक्षण
प्रश्नपत्र अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध था.
प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक और गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती की जाती थी.
13 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में हुए थे शामिल
CUET UG 2025 का स्कोर देश के 250 से अधिक केंद्रीय, राज्य और निजी विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए मान्य होगा. परीक्षा में शामिल हुए 13.48 लाख से अधिक छात्र अब अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. पिछले वर्ष भी परीक्षा कई चरणों में हुई थी और कुछ छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा का आयोजन भी हुआ था.