Sunday, July 20, 2025
HomeदेशDU CUET UG की पहली कटऑफ लिस्ट ugadmission.uod.ac.in पर आज, ऐसे कर...

DU CUET UG की पहली कटऑफ लिस्ट ugadmission.uod.ac.in पर आज, ऐसे कर पाएंगे चेक


Last Updated:

CUET DU First Cut Off: डीयू CUET UG 2025 की पहली कटऑफ लिस्ट और CSAS (UG) 2025 की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी होने वाली है. इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार सीधे इस लिंक ugadmission.uod.ac.in के जरिए चेक कर स…और पढ़ें

DU CUET UG 2025 first cutoff list आज जारी की जाने वाली है.

CUET DU First Cut Off: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) आज यानी 19 जुलाई 2025 को शाम 5:00 बजे CUET UG 2025 की पहली कटऑफ लिस्ट और CSAS (UG) 2025 की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी करेगा. जो कोई भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन किए हैं, वे आधिकारिक पोर्टल ugadmission.uod.ac.in पर लॉग इन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ugadmission.uod.ac.in/ के जरिए भी डीयू की पहली कटऑफ लिस्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी देख सकते हैं.

कौन ले सकता है काउंसलिंग में भाग?

वे उम्मीदवार जो 14 जुलाई 2025 तक CSAS UG पोर्टल पर पंजीकरण कर चुके हैं, उन्हें सीनियरिटी लिस्ट के अनुसार कोर्स और कॉलेज आवंटित किए जाएंगे. इन आवंटनों का आधार उम्मीदवार का NTA स्कोर और चयनित कॉलेजों की आवश्यकताएं होंगी.

सीट अलॉटमेंट के बाद की प्रक्रिया

आवेदक CSAS UG डैशबोर्ड पर लॉग इन कर अपने NTA स्कोर की तुलना में कटऑफ की जानकारी देख सकते हैं. अलॉटेड कॉलेज और पाठ्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. सीट स्वीकार कर सकते हैं. फिर संबंधित कॉलेज में जाकर दस्तावेज़ों का ऑफ़लाइन सत्यापन करा सकते हैं.

CSAS UG 2025: प्रमुख तिथियां

कार्यक्रम तिथि और समय
पहली CSAS आवंटन सूची जारी 19 जुलाई 2025, शाम 5:00 बजे
सीट स्वीकार करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025, शाम 4:59 बजे
कॉलेज द्वारा दस्तावेज़ सत्यापन 22 जुलाई 2025, शाम 4:59 बजे तक
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2025, शाम 4:59 बजे
रिक्त सीटों का प्रदर्शन 24 जुलाई 2025, शाम 5:00 बजे
वरीयता संशोधन विंडो 24-25 जुलाई 2025
दूसरी आवंटन सूची जारी 28 जुलाई 2025, शाम 5:00 बजे
दूसरी सीट स्वीकृति की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2025, शाम 4:59 बजे
ऑनलाइन दस्तावेज़ सत्यापन 31 जुलाई 2025, शाम 4:59 बजे तक
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 1 अगस्त 2025, शाम 4:59 बजे

DU CUET UG 2025 की कटऑफ लिस्ट ऐसे करें चेक

DU CSAS पोर्टल ugadmission.uod.ac.in पर जाएं
CUET आवेदन संख्या और पासवर्ड से लॉग इन करें.
डैशबोर्ड पर ‘प्रथम CSAS आवंटन’ टैब पर क्लिक करें.
आवंटित कॉलेज और पाठ्यक्रम, उनके कटऑफ स्कोर सहित देखें.
सीट स्वीकार करें या अगली अलॉटमेंट लिस्ट की प्रतीक्षा करें.

ये भी पढ़ें…

authorimg

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ें

homecareer

DU CUET UG की पहली कटऑफ लिस्ट ugadmission.uod.ac.in पर आज, ऐसे कर पाएंगे चेक



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments