नई दिल्ली (Elon Musk School Name). इन दिनों स्कूलों में पढ़ाई को लेकर कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं. बच्चों का पढ़ाई में मन लगाने के लिए खेल-कूद और मौज-मस्ती जैसे एलीमेंट्स ऐड किए जा रहे हैं. साथ ही अब थ्योरी एजुकेशन से ज्यादा फोकस प्रैक्टिकल एजुकेशन पर है. कई बिजनेस में सक्रिय एलन मस्क ने अपना स्कूल भी खोल दिया है. इसका नाम एस्ट्रो नोवा है (Astro Nova School). दुनियाभर के बच्चे इस स्कूल में दाखिला ले सकते हैं. यहां ऑनलाइन मोड में पढ़ाई होती है
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने एस्ट्रो नोवा नाम का स्कूल खोला है. इस स्कूल में पढ़ाई-लिखाई का तरीका अन्य सामान्य स्कूलों से बिल्कुल अलग है. ऑनलाइन होने के बावजूद यह एक लैब टाइप स्कूल है. एस्ट्रो नोवा स्कूल में पढ़ाई करने के लिए आपको लोन लेना पड़ सकता है. यहां 1 घंटे की क्लास की फीस 2200 डॉलर है. भारतीय करेंसी में एलन मस्क के स्कूल की फीस 1 लाख 88 हजार से भी ज्यादा है.
Astro Nova School: एलन मस्क के स्कूल में क्या खास है?
अगर आप बच्चे को नंबरों की रेस से दूर और प्रैक्टिकल दुनिया के करीब रखना चाहते हैं तो एलन मस्क का एस्ट्रो नोवा स्कूल बेस्ट है. जानिए इसकी खासियत.
1- यहां सिर्फ ऑनलाइन मोड में पढ़ाई होती है. एस्ट्रो नोवा स्कूल में फिजिकल क्लासेस नहीं चलती हैं.
2- इस यूनीक स्कूल में फ्लैगशिप फुल टाइम और पार्ट टाइम एनरोलमेंट जैसे ऑप्शन उपलब्ध हैं.
3- यह एक एक्सपेरिमेंटल स्कूल है- यहां हर टर्म में नए आइडियाज़ पर काम किया जाता है.
4- एस्ट्रो नोवा स्कूल पैसिफिक टाइम (PT) पर ऑपरेट होता है लेकिन यहां दुनियाभर के बच्चे एडमिशन लेते हैं.
5- सभी कोर्सेस इंग्लिश भाषा में पढ़ाए जाते हैं. हर क्लास में लगभग 6-16 स्टूडेंट्स होते हैं.
6- इस अनोखे स्कूल में 10 से 15 साल की उम्र के बच्चे पढ़ाई करते हैं. इनका फ्लैगशिप प्रोग्राम मिडिल स्कूल यानी 12-15 साल वालों पर फोकस्ड है.
7- यहां एलजेब्रा 1, जियोमेट्री, एलजेब्रा 2 और प्री कैलकुलस जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं. जिन स्टूडेंट्स को मैथ्स की अलग क्लास की जरूरत होती है, उनके लिए आर्ट ऑफ प्रॉब्लम सॉल्विंग क्लास चलाई जाती है.
8- एस्ट्रो नोवा स्कूल की फैकल्टी हाई स्कूल के लिए अप्लाई करने वाले फ्लैगशिप स्टूडेंट्स को लेटर्स ऑफ रिकमेंडेशन भी देती है. कुछ एस्ट्रो नोवा ग्रेजुएट्स ने अमेरिका के टॉप बोर्डिंग और डे स्कूल में एडमिशन लिया है.
9- एस्ट्रो नोवा स्कूल में एनर्जी पर फोकस किया जाता है. वहां इस बात का ध्यान रखा जाता है कि बच्चे का डेवलपमेंट कैसे किया जा सकता है.
10- इस स्कूल में हर टर्म का सिलेबस अलग है.
Astro Nova School Fees: एस्ट्रो नोवा स्कूल की फीस कितनी है?
एस्ट्रो नोवा स्कूल की फीस आम लोगों के बजट से बहुत बाहर है. लेकिन स्कूल की वेबसाइट astranova.org पर लिखा है कि यहां स्कॉलरशिप और अन्य तरीकों से फाइनेंशियल हेल्प की जाती है.
1- एक घंटे की क्लास: 2200 डॉलर (लगभग 1,88,784.16 रुपये)
2- कम से कम 2 घंटे की क्लास के लिए एनरोलमेंट करना होगा.
3- यहां अधिकतम 16+ घंटों की ट्यूशन ले सकते हैं: 35,200 डॉलर (30,20,722.84 रुपये).
अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन एलन मस्क के एस्ट्रो नोवा स्कूल में करवाना चाहते हैं तो यहां की वेबसाइट पर विजिट करके सभी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.