Tuesday, July 22, 2025
Homeबिज़नेसEternal Share: नतीजे के बाद जोमैटो के शेयर पर टूट पड़े निवेशक,...

Eternal Share: नतीजे के बाद जोमैटो के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, 400 रुपये तक पहुंच सकता है भाव


Eternal Shares: वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही नतीजे के बाद जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेंट कंपनी एटरनल के शेयर खरीदने के लिए इन्वेस्टर्स टूट पड़े. मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान एटरनल के शेयर में 14.8 प्रतिशत की उछाल दिखा और ये ऑल टाइम हाई यानी 311.6 रुपये पर पहुंच गया. इंट्रा डे में शेयर में आई इस तेजी के बाद मार्केट कैप तीन लाख करोड़ रुपये पर आ गया. इससे एक दिन पहले सोमवार को एटरनल की पहली तिमाही नतीजे आने के बाद शेयर 5 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ.

टारगेट प्राइस 400 की उम्मीद

तिमाही नतीजे आने और निवेशकों में एटरनल के शेयरों की खरीदारी की होड़ को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने इसके बाय की सलाह दी है. इसका टारगेट प्राइस बढ़ाते हुए 400 रुपये तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया है.

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इसका टारगेट प्राइस 310 रुपये तय किया था, लेकिन अब बढ़ाकर 330 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज फर्म की तरफ से ब्लिंकिट को कंपनी का ग्रोथ इंजन बताते हुए इस पर भरोसा जताया है. दूसरी ओर ग्लोबल फर्म जेफरीज भी एटरनल पर अपनी रेटिंग को होल्ड से बाय अपडेट करते हुए इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर अब 250 रुपये से 400 रुपये कर दिया है.

क्या रहे पहली तिमाही के नतीजे

गौरतलब है कि एटरनल का वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के दौरान सिर्फ 25 करोड़ रह गया, जो सालाना आधार पर 90.11 प्रतिशत की कमी आयी है. पिछले साल इसी अवधि के दौरान कंपनी का मुनाफा 253 करोड़ रुपये था. हालांकि, रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में इस बार 70.3 प्रतिशत ज्यादा है. पिछले साल एटरनल का रेवैन्यू 4206 करोड़ रुपये था, जो इस बार बढ़कर 7,167 करोड़ हो गया.  

जबकि एटरनल की क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकइट के रेवैन्यू में वित्त वर्ष 2025-26 के दौराव 154.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और ये बढ़कर 2400 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: सोना आज कितना सस्ता हुआ या फिर महंगा, जानें 22 जुलाई 205 को आपके शहर का ताजा भाव

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments