Last Updated:
F-35 या Su-57 या फिर AMCA जो भी हो, भारत अब हवा में पीछे रहने वाला नहीं. यह रक्षा क्षेत्र में भारत का वह मोड़ है, जो भविष्य में सिर्फ लड़ाई के तरीके ही नहीं, बल्कि दक्षिण एशिया की पावर डाइनैमिक्स को बदल देगा. अ…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- भारत 5वीं जेन फाइटर जेट्स की 3 स्क्वाड्रन खरीदने की तैयारी में.
- अमेरिकी F-35 या रूसी Su-57 खरीदने पर सरकार कर रही विचार
- भारत AMCA सहित 5वीं पीढ़ी के जेट्स की बड़ी तैयारी में जुटा.

F-35 vs Su-57: कौन बनेगा भारत का हथियार?
- अमेरिका का F-35 दुनिया का सबसे एडवांस्ड स्टेल्थ फाइटर जेट है. यह NATO का भरोसेमंद हथियार है. सर्जिकल प्रिसिजन और इंटेलिजेंस सेंसरों के मामले में इसका कोई मैच नहीं.
- रूस का Su-57 बेहतर एयर मैन्युवरबिलिटी, लंबी दूरी तक स्ट्राइक और भारत की मौजूदा रूसी सिस्टम से कैम्पेबल है. इसलिए भारत का झुकाव रूस की ओर ज्यादा नजर आ सकता है.
चीन-पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ेंगी
- चीन J-20 के दम पर वह हवाई वर्चस्व चाहता है. भारत का F-35 या Su-57 लेना उसके रणनीतिक आत्मविश्वास को झटका देगा.
- पाकिस्तान के पास न टेक्नोलॉजी है, न संसाधन कि वह भारत के इस कदम का जवाब दे सके. JF-17 जैसी सस्ती मशीनें अब मुकाबले में नहीं टिकेंगी.

भारत का 5th जेनरेशन फाइटर जेट AMCA.
AMCA करेगा सुपरपॉवर
सिर्फ हथियार नहीं, गेमचेंजर रणनीति
5वीं पीढ़ी के जेट खरीदने या बनाने की कवायद एक जंगी तैयारी से कहीं ज्यादा है. यह भारत की रणनीतिक सोच, टेक्नोलॉजिकल डिटरेंस और अंतरराष्ट्रीय सैन्य ब्लॉकों में जगह बनाने की बड़ी कवायद है. QUAD देशों में टेक सहयोग की कोशिश भारत कर रहा है. वहीं, रूस-भारत डिफेंस बांड और ब्रह्मोस 2 जैसे प्रोजेक्ट भी साथ में हैं. टेक ट्रांसफर और स्वदेशीकरण की नीति को बढ़ावा दिया जा रहा है.
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group…और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group… और पढ़ें