Saturday, July 26, 2025
HomeदेशF-35 या Su-57? भारत बनाएगा 5वीं जेन जेट्स की फौज, बड़ी डील...

F-35 या Su-57? भारत बनाएगा 5वीं जेन जेट्स की फौज, बड़ी डील की तैयारी


Last Updated:

F-35 या Su-57 या फिर AMCA जो भी हो, भारत अब हवा में पीछे रहने वाला नहीं. यह रक्षा क्षेत्र में भारत का वह मोड़ है, जो भविष्य में सिर्फ लड़ाई के तरीके ही नहीं, बल्कि दक्षिण एशिया की पावर डाइनैमिक्स को बदल देगा. अ…और पढ़ें

अमेर‍िका का F-35 और रूस का Su-57 दोनों ही भारत को ऑफर क‍िए गए हैं.

हाइलाइट्स

  • भारत 5वीं जेन फाइटर जेट्स की 3 स्‍क्‍वाड्रन खरीदने की तैयारी में.
  • अमेर‍िकी F-35 या रूसी Su-57 खरीदने पर सरकार कर रही विचार
  • भारत AMCA सहित 5वीं पीढ़ी के जेट्स की बड़ी तैयारी में जुटा.
भारत अब केवल डिफेंसिव नहीं रहना चाहता, बल्कि चीन-पाक‍िस्‍तान जैसे शत्रुओं को हवा से जवाब देने की स्थिति में आना चाहता है. इसीलिए सरकार अब इंडियन एयरफोर्स को 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों की फौज देने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, सरकार 2-3 स्क्वॉड्रन यानी करीब 40-60 फाइटर जेट्स बाहर से खरीदने का प्‍लान बना रही है. यह फैसला तब तक के ल‍िए है जब तक भारत का स्‍वदेशी AMCA प्रोजेक्ट (Advanced Medium Combat Aircraft) पूरी तरह ऑपरेशनल नहीं हो जाता. इस बीच अमेरिका और रूस दोनों ने अपने फाइटर जेट्स भारत को ऑफर किए हैं. अमेरिका F-35 भारत को बेचना चाहता है तो रूस Su-57 देने के ल‍िए तैयार है. इसके आ जाने से भारत बालाकोट जैसी स्‍ट्राइक बड़ी आसानी से कर सकेगा.

सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने अभी तक किसी विशेष फाइटर जेट को फाइनल नहीं किया है, लेकिन गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट डील के जरिए प्रक्रिया तेज की जा रही है. डिफेंस सेक्रेटरी आरके सिंह की अगुवाई वाली समिति ने भी इस खरीद को हरी झंडी दे दी है. यह डील सिर्फ संख्या की नहीं बल्कि रणनीति की है. जब चीन और पाकिस्तान की एयरफोर्स अत्याधुनिक हथियारों से लैस हो रही हों, तब भारत का यह फैसला इंडियन आर्मी को नई ऊंचाई देगा. यह केवल एक डील नहीं होगी, यह आसमान में भारत की बादशाहत का एक सबूत होगा.
FILE - U.S. Air Force fighter aircraft F-35 performs aerobatic maneuvers on the third day of the Aero India 2025, a biennial event, at Yelahanka air base in Bengaluru, India, Wednesday, Feb. 12, 2025. (AP Photo/Aijaz Rahi, File)
इंडियन एयरफोर्स के पास अभी भी Su-30 MKI और राफेल जैसे शक्तिशाली 4.5 जेनरेशन फाइटर हैं, लेकिन चीन ने J-20 जैसे स्टेल्थ फाइटर मैदान में उतार दिए हैं. पाकिस्तान को भी चीन से J-31 जैसे स्टेल्थ कैपेबल एयरक्राफ्ट मिल सकते हैं. ऐसे में, 5वीं जेनरेशन फाइटर जेट्स की मौजूदगी भारत को न सिर्फ तकनीकी बराबरी दिलाएगी, बल्कि फर्स्‍ट स्‍ट्राइक कैपेबिल‍िटी, स्टेल्थ ऑपरेशन और मल्टी-रोल मिशन में बढ़त देगी.

F-35 vs Su-57: कौन बनेगा भारत का हथियार?

  • अमेरिका का F-35 दुनिया का सबसे एडवांस्ड स्टेल्थ फाइटर जेट है. यह NATO का भरोसेमंद हथियार है. सर्जिकल प्रिसिजन और इंटेलिजेंस सेंसरों के मामले में इसका कोई मैच नहीं.
  • रूस का Su-57 बेहतर एयर मैन्युवरबिलिटी, लंबी दूरी तक स्ट्राइक और भारत की मौजूदा रूसी सिस्टम से कैम्‍पेबल है. इसल‍िए भारत का झुकाव रूस की ओर ज्‍यादा नजर आ सकता है.

चीन-पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ेंगी

  • चीन J-20 के दम पर वह हवाई वर्चस्व चाहता है. भारत का F-35 या Su-57 लेना उसके रणनीतिक आत्मविश्वास को झटका देगा.
  • पाकिस्तान के पास न टेक्नोलॉजी है, न संसाधन कि वह भारत के इस कदम का जवाब दे सके. JF-17 जैसी सस्ती मशीनें अब मुकाबले में नहीं टिकेंगी.
India stealth fighter AMCA
भारत का 5th जेनरेशन फाइटर जेट AMCA.

AMCA करेगा सुपरपॉवर

भारत का AMCA प्रोजेक्ट एचएएल और डीआरडीओ के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है. यह प्रोजेक्ट भारत को एक स्थायी, आत्मनिर्भर विकल्प देगा. AMCA न केवल स्टेल्थ कैपेबल होगा, बल्कि AI-सक्षम, स्वार्म ड्रोन इंटीग्रेशन और हाइपरसोनिक हथियारों के लिए भी उपयुक्त होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2026-27 तक AMCA का पहला प्रोटोटाइप उड़ान भर सकता है.

सिर्फ हथियार नहीं, गेमचेंजर रणनीति

5वीं पीढ़ी के जेट खरीदने या बनाने की कवायद एक जंगी तैयारी से कहीं ज्यादा है. यह भारत की रणनीतिक सोच, टेक्नोलॉजिकल डिटरेंस और अंतरराष्ट्रीय सैन्य ब्लॉकों में जगह बनाने की बड़ी कवायद है. QUAD देशों में टेक सहयोग की कोश‍िश भारत कर रहा है. वहीं, रूस-भारत डिफेंस बांड और ब्रह्मोस 2 जैसे प्रोजेक्‍ट भी साथ में हैं. टेक ट्रांसफर और स्वदेशीकरण की नीति को बढ़ावा द‍िया जा रहा है.

authorimg

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group…और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group… और पढ़ें

homenation

F-35 या Su-57? भारत बनाएगा 5वीं जेन जेट्स की फौज, बड़ी डील की तैयारी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments