Last Updated:
FACT CHECK : धर्मेंद्र का ICU वीडियो वायरल हुआ, जिसने लोगों को भावुक कर दिया. कहा गया कि हॉस्पिटल से ही किसी शख्स ने ये वीडियो बनाया, जिसको गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन क्या ये सच है, जानिए क्या है सच्चाई…
नई दिल्ली. बॉलीवुड दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर चिंताओं के बीच, हाल ही में आईसीयू में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसने फैंस को न सिर्फ भावुक किया, बल्कि परेशान भी किया. इस लीक हुए वीडियो में धर्मेंद्र को हॉस्पिटल के बिस्तर पर बेहोश दिखाया गया था, जिसके बाद यह खबर उड़ी कि आईसीयू के अंदर यह वीडियो बनाने वाले कर्मचारी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया गया है. लेकिन सवाल ये क्या वाकई वो हॉस्पिटल स्टाफ गिरफ्तार हुआ या सच्चाई कुछ और है?
अगर आप भी ये मान रहे हैं कि इस वीडियो को बनाकर वायरल करने वाला शख्स को पुलिस ने जेल में डाल दिया है, तो खबर आपके लिए हैं. हमारी सहयोगी वेबसाइट CNN-News18 को मिली जानकारी के मुताबिक, धर्मेंद्र और उनके परिवार का वीडियो रिकॉर्ड करने वाले हॉस्पिटल स्टाफ को न तो हिरासत में लिया गया है और न ही गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, इस मामले की जांच जरूर शुरू की गई है, लेकिन अब तक उस कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
वायरल वीडियो में क्या देखा गया था?
वह वायरल क्लिप आईसीयू की थी, जिसमें धर्मेंद्र को अस्पताल के बिस्तर पर बेहोश देखा जा सकता था, जबकि उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल उनके बगल में खड़े थे. वीडियो में सनी देओल के बेटों, करण और राजवीर देओल के साथ-साथ धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर को सनी देओल संभालते दुखाई दे रहे हैं. फुटेज में परिवार के सदस्य साफ तौर पर भावुक नजर आ रहे थे. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गया.
धर्मेंद्र की सेहत का लेटेस्ट अपडेट क्या है?
धर्मेंद्र इस महीने की 1 तारीख को अस्पताल में भर्ती हुए थे. सांस लेने में तकलीफ और तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में एडमिट कराया गया. इसके बाद खबर आई कि धरम पाजी को वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है. कई दिनों के इलाज के बाद उनकी मौत की अफवाह भी उड़ी, हालांकि उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल को 11 नवंबर को सार्वजनिक बयान जारी कर यह पुष्टि करनी पड़ी कि वह जीवित हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है.

हेमा का पोस्ट.
परिवार ने जारी किया बयान
12 नवंबर की सुबह 7:30 बजे वहअस्पताल से डिस्चार्ज हो गए और जुहू स्थित अपने घर पहुंचे. देओल परिवार ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा- ‘धर्मेंद्र जी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और अब वे घर पर रिकवरी जारी रखेंगे. कृपया किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और उनकी तथा परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें. उनकी सेहत और लंबी उम्र के लिए दुआ करने वालों को हम दिल से धन्यवाद देते हैं.’
फैमिली की अपील
देओल परिवार ने सभी फैंस और मीडिया से अनुरोध किया है कि धर्मेंद्र को घर पर पूरी तरह आराम करने दिया जाए और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाई जाए. परिवार की प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

