Live now
Last Updated:
70th Filmfare Awards 2025: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अहमदाबाद में चल रहा है. फिल्मी सितारे रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं. शाहरुख खान ने शो के मंच पर ग्रैंड एंट्री की है. साथ ही, अलग-अलग कैटेगरी में फिल्मों और…और पढ़ें
नितांशी गोयल का वीडियो वायरल हो रहा है. (फोटो साभार: X/filmfare)
नई दिल्ली: 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर फिल्मी सितारे अपना जलवा बिखेर रहे हैं. फिल्म ‘किल’ और ‘लापता लेडीज’ ने अलग-अलग कैटेगरी में कई अवॉर्ड जीते हैं. लक्ष्य को बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड (मेल) से नवाजा गया. शाहरुख खान की ग्रैंड एंट्री से माहौल काफी रोमांचक हो गया है. करण जौहर को रेड कार्पेट पर रवि किशन से इंटरैक्ट करते दिखे. शाहरुख खान- करण जौहर की गैरमौजूदगी में मनीष पॉल ने मंच संभाला हुआ था. अनन्या पांडे ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता है.
अवॉर्ड्स शो का रेड कार्पेट सितारों के स्वागत के लिए खुल गया है. सेलेब्स शानदार आउटफिट में अपना जलवे बिखेर रहे हैं. फैशन अपने अलग ही लेवल पर है. जैकी श्रॉफ शो में एंट्री कर चुके हैं. अवॉर्ड शो से डांस और रेड कार्पेट के वीडियो वायरल हो रहे हैं. थ्रिलर ‘किल’ ने कई कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किए हैं.
She also had a cute moment with the King himself 💕

