Last Updated:
Food Recipe: मूंग दाल मसाला इडली डायबिटीज रोगियों के लिए एक बेहतरीन और हेल्दी विकल्प है. यह न केवल स्वादिष्ट होती है, बल्कि ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में भी मदद करती है. इसे बनाना आसान है और इसमें फाइबर व प्रोट…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सेहत का स्वाद: क्यों फायदेमंद है मूंग दाल
- बिना चावल के बनाएं टेस्टी और हेल्दी इडली
- ब्लड शुगर कंट्रोल के साथ वजन भी होगा मैनेज
हैदराबाद न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स के अनुसार मूंग दाल का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है जिससे यह ब्लड शुगर को नहीं बढ़ाती. साथ में मूंग दाल में उच्च मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जो डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद है और यह पाचन को धीमा करके शुगर लेवल को स्थिर रखने में मदद करती है. गेहूं के आटे से बनी इडली की जगह मूंग दाल की इडली सेहत के लिए बेहतर है.
इसे बनाने के लिए आपको मूंग दाल भिगोई हुई, अदरक-हरी मिर्च पेस्ट, स्वादानुसार नमक ,चम्मच जीरा, चम्मच राई यानी सरसों के बीज और कुछ करी पत्ते चाहिए होगा जिसे आप स्वादिष्ट हेल्दी इडली बना सकते है
बनाने की विधि
सबसे पहले आप मूंग दाल को 4-5 घंटे भिगोकर रखें, फिर पीसकर बैटर तैयार कर लें फिर इसमें नमक और अदरक-हरी मिर्च पेस्ट मिलाएं. एक पैन में तेल गर्म करके जीरा, राई और करी पत्ता डालकर तड़का लगाएं. इस तड़के को बैटर में मिलाएं और इडली के सांचे में तेल लगाकर बैटर डालें और 10-12 मिनट तक भाप में पकाएं फिर गर्मागर्म सर्व करें. इसे नारियल की चटनी या हरी धनिया की चटनी के साथ खाएं. अगर चाहें तो इसमें हल्की सब्जियां भी मिला सकते हैं.