Last Updated:
Food Recipe: भरतपुर में बारिश के साथ मलाई पुआ की मांग बढ़ जाती है. गोवर्धन हलवाई बताते हैं कि इसे बनाना धैर्य और हुनर का काम है. इसका भाव ₹300-₹400 प्रति किलो है. यह मिठाई बरसात की पहचान है.
हाइलाइट्स
- भरतपुर में बरसात के साथ मलाई पुआ की मांग बढ़ी.
- मलाई पुआ का भाव ₹300-₹400 प्रति किलो है.
- मलाई पुआ बनाना धैर्य और हुनर का काम है.
कैसे बनता है मालपुआ
सबसे पहले दूध को धीमी आंच पर घंटों तक उबाला जाता है, जब तक वह गाढ़ी मलाई में बदल न जाए. इसके बाद उसमें विशेष प्रकार का मिश्रण मिलाया जाता है, जो इसकी कोमलता और मिठास को बढ़ाता है. फिर इसे धीमी आंच पर धीरे-धीरे घी में सेंका जाता है. जब पुआ तैयार हो जाता है, तो इसे चीनी की चाशनी में डाला जाता है, जिससे इसका स्वाद और भी निखर जाता है.
400 रुपये किलो तक भाव
भरतपुर के बाजारों में मलाई पुआ का भाव लगभग ₹300 से ₹400 प्रति किलो तक रहता है. लोग इसे विशेष रूप से ताजे बनते ही खरीदना पसंद करते हैं, क्योंकि तब इसका स्वाद और भी बेहतर होता है. इस मिठाई की लोकप्रियता हर साल बरसात के साथ लौटती है और लोगों के दिलों में पुराने दिनों की यादें भी ताजा कर देती है. मलाई पुआ न केवल भरतपुर की एक खास मिठाई है, बल्कि यह बरसात के मौसम की एक पहचान है.