Sunday, July 6, 2025
Homeटेक्नोलॉजीFree Fire Max India Cup 2025 टूर्नामेंट के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

Free Fire Max India Cup 2025 टूर्नामेंट के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?


Image Source : FREE FIRE MAX INDIA
फ्री फायर मैक्स इंडिया कप 2025

Free Fire की भारत में दोबारा वापसी हो रही है। सिंगापुर की गेम बनाने वाली कंपनी Garena ने इसके भारत में वापसी की घोषणा कर दी है। इस वापसी के साथ ही फ्री फायर गेम के टूर्नामेंट भी भारत में आयोजित होंगे। 2022 में भारत सरकार ने इस गेम को सुरक्षा कारणों की वजह से बैन कर दिया था। हालांकि, इसका मैक्स वर्जन भारत में खेला जा रहा था। फ्री फायर के स्टैंडर्ड गेम को तो दोबारा भारत में नहीं लॉन्च किया जाएगा, लेकिन फ्री फायर मैक्स को ही भारत के लिए स्पेशली डिजाइन कर दिया गया है। जल्द ही, फ्री फायर मैक्स इंडिया कप शुरू होने वाला है।

Free Fire MAX India Cup

इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले गेमर्स के लिए 1 करोड़ का प्राइज पूल रखा गया है यानी इस ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों के पास 1 करोड़ रुपये जीतने का मौका है। इस टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन 7 जुलाई यानी सोमवार से शुरू होगी। गेमर्स 7 जुलाई से लेकर 13 जुलाई के बीच इसमें हिस्सा लेने के लिए खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। इसमें हिस्सा लेने वाले गेमर्स इन-गेम FFC मोड के जरिए खुद को रजिस्टर कर सकते हैं।

Free Fire MAX India Cup इस साल 13 जुलाई से लेकर 28 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। इसे चार अलग-अलग फेज में आयोजित किया जाएगा। इसमें इन-गेम क्वालिफायर्स, ऑनलाइन क्वालिफायर्स, लीग स्टेज और ग्रांड फिनाले फेज में मैच खेले जाएंगे। 3 साल के बाद गरेना भारत में कोई टूर्नामेंट आयोजित कर रही है। FFMIC यानी फ्री फायर मैक्स इंडिया कप 2025 में GodLike Esports, Orangutan और K9 Esports जैसे कल्ब शामिल होंगे। इन ई-स्पोर्ट्स गेमिंग क्लब ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी है।

कौन-कौन कर सकते हैं रजिस्टर?

  1. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले गेमर्स के लिए कई तरह की शर्तें रखी गई हैं। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले किसी भी टीम के सदस्य के पास कम से कम डायमंड 1 रैंक और लेवल 40 होना चाहिए।
  2. अपने टीम रोस्टर को बदलने के लिए प्लेयर को टीम से पहले अलग होना चाहिए। जिस टीम ने एक भी गेम है वो प्लेयर अलग नहीं कर सकती है।
  3. एक ही प्लेयर अलग-अलग टीम के लिए नहीं खेल सकते हैं। न तो प्लेयर और न ही सब्सटिट्यूट के तौर पर। इसके अलावा प्लेयर किसी दूसरे अकाउंट से भी इसमें हिस्सा नहीं ले सकते हैं।
  4. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले प्लेयर्स का भारत का नागरिक होना जरूरी है। किसी भी टीम में कम से कम 4 और अधिकतम 5 प्लेयर्स रह सकते हैं।
  5. इसके अलावा इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले प्लेयर्स की उम्र कम से कम 16 साल होनी चाहिए। 16 से 18 साल के बीच वाले प्लेयर्स को पैरेंट्स से कंसेंट लेना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें –

सैमसंग ने की तैयारी, इस साल लॉन्च करेगा सस्ता Flip फोन, आई बड़ी जानकारी





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments