गूगल क्रोम
Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार ने नई एडवाइजरी जारी की है। यूजर्स को गूगल क्रोम का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करने की सलाह दी गई है। सरकार की एजेंसी इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने अपनी ये एडवाइजरी PC यूजर्स के लिए जारी की है। Windows, Mac और Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर गूगल क्रोम बाउजर इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए यह एडवाजरी जारी की गई है। CERT-In ने अपनी एडवाइजरी में गूगल क्रोम में आई इस दिक्कत को हाई रिस्क कैटेगरी में रखा है।
सरकार की एडवाइजरी
CERT-In ने 30 अक्टूबर यानी गुरुवार को जारी अपनी एवाइजरी में कहा कि गूगल क्रोम में आई ये खामी साइबर अटैकर्स को आपके सिस्टम का एक्सेस दे सकते हैं, जिसकी वजह से आपके पीसी का निजी डेटा खतरे में आ सकता है। सरकारी एजेंसी ने अपने वलनरेबिलिटी नोट CIVN-2025-0288 में गूगल क्रोम के डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म यूजर्स को इससे बचने के लिए ब्राउजर को लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड करने के लिए कहा है।
सरकारी एजेंसी का कहना है कि Linux यूजर्स के लिए गूगल क्रोम के वर्जन 142.0.7444.59 और Windows और Mac यूजर्स को गूगल क्रोम के वर्जन 142.0.7444.59/60 या इसे पुराने वर्जन को तुरंत अपडेट करना चाहिए। पुराने गूगल क्रोम वर्जन में V8 जावास्क्रिप्ट इंजन, एक्सटेंशन, ऑटोफिल, मीडिया और ओमनीबॉक्स में ये दिक्कत देखी गई है। हैकर्स इस दिक्कत का फायदा उठाकर यूजर के पीसी का एक्सेस ले सकते हैं।
CERT-In ने अपनी एडवाजरी में बताया कि इस दिक्कत के बारे में गूगल को सूचना दे दी गई है। इसे हाई रिस्क वॉर्निंग कैटेगरी में रखा गया है। सरकार ने डेस्कटॉप या लैपटॉप वाले गूगल क्रोम यूजर्स को सलाह दी ही कि वो अपने ब्राउजर को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट करें ताकि इस दिक्कत को फिक्स किया जा सके।
कैसे करें अपडेट डाउनलोड?
- गूगल क्रोम का अपडेट डाउनलोड और इंस्टॉल करना बेहद आसान है। इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले अपने पीसी पर गूगल क्रोम ब्राउजर लॉन्च करना होगा।
- इसके बाद दाहिने ऊपर की तरफ बने तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा।
- फिर Help में जाकर About Google Chrome पर क्लिक करें।
- इसके बाद गूगल क्रम का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
- अपडेट डाउनलोड करने के बाद यूजर को गूगल क्रोम को दोबारा लॉन्च करना होगा।
इस तरह से यूजर्स अपने गूगल क्रोम ब्राउजर के लेटेस्ट उपलब्ध अपडेट डाउनलोड कर सकते हैं। लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल होने के बाद यूजर्स को साइबर अटैक का खतरा नहीं रहेगा।
यह भी पढ़ें –
AC की कीमत में भारी कटौती, सर्दियां शुरू होते ही औंधे मुंह गिरे दाम

