गूगल पिक्सल 10
Google Pixel 10 की कीमत में पहली बार भारी कटौती की गई है। दिवाली सेल में गूगल का यह प्रीमियम फोन लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ते में मिलेगा। iPhone 17 को टक्कर देने वाला गूगल का यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 12000 रुपये से ज्यादा सस्ते में खरीदा जा सकता है। फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर्स आदि लिया जा सकता है।
Pixel 10 पर ऑफर्स
गूगल के इस प्रीमियन फोन Pixel 10 को चार कलर ऑप्शन- इंडिगो, फ्रोस्ट, लेमनग्रास और ऑब्सिडियन में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है। यह फोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट 12GB रैम + 256GB में आता है। दिवाली सेल में यह फोन 68,140 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन की खरीद पर 11,859 रुपये की सीधी छूट मिलेगी। वहीं, HDFC बैंक कार्ड धारकों को फोन की खरीद पर अतिरिक्त छूट मिल सकती है।
Google Pixel 10 के फीचर्स
गूगल का यह फोन 6.3 इंच के Actua डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में OLED पैनल का इस्तेमाल किया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 2 मिलता है और इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स तक की है। साथ ही, यह HDR फीचर को भी सपोर्ट करता है।
| Google Pixel 10 | फीचर्स |
| डिस्प्ले | 6.3 इंच, OLED, 120Hz |
| स्टोरेज | 12GB + 256GB |
| प्रोसेसर | Tensor G5 |
| बैटरी | 4,970mAh, 30W, 15W वायरलेस |
| कैमरा | 48MP + 13MP + 10.8MP, 10.5MP |
| OS | Android 16 |
Pixel 10 में 4,970mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 30W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन नए Tensor G5 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 12GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। फोन में डुअल सिम कार्ड का सपोर्ट मिलेगा, जिसमें एक फिजिकल सिम कार्ड और एक eSIM का ऑप्शन दिया गया है। गूगल का यह फोन लेटेस्ट Gemini AI फीचर्स के साथ आता है।
फोन में IP68 वाटर और डस्ट प्रोटेक्शन मिलता है। इसके अलावा यह फोन Android 16 पर काम करता है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48MP का मेन वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसके साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। यही नहीं, फोन के बैक में 10.8MP का टेलीफोटो कैमरा भी मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 10.5MP का कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें –

