Monday, July 28, 2025
Homeलाइफस्टाइलHindi Panchang 28 जुलाई 2025, तीसरा सावन सोमवार का पंचांग, पूजा मुहूर्त,...

Hindi Panchang 28 जुलाई 2025, तीसरा सावन सोमवार का पंचांग, पूजा मुहूर्त, उपाय, मुहूर्त


Hindi Panchang 28 July 2025: 28 जुलाई 2025 का दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद खास है. इस दिन तीसरा सावन सोमवार और विनायक चतुर्थी है. ऐसे में गणेश जी और शिव जी की पूजा का संयोग विशेष फलदायी होगा. शिव जी को बेलपत्र और गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें. मान्यता है इससे कष्ट तो दूर होते ही हैं साथ ही वैवाहिक जीवन में सुख-शांति आती है.

आइए जानते हैं ये दिन किन राशियों के लिए शुभ-अशुभ है, इस दिन का शुभ समय, अशुभ काल, राहुकाल, ग्रह स्थिति और विशेष उपाय भी जानें.

28 जुलाई का पंचांग 2025 (Hindi Panchang 28 July 2025)












तिथि

चतुर्थी (28 जुलाई 2025, रात 10.41 – 29 जुलाई 2025, रात 11.24)

वार सोमवार
नक्षत्र पूर्वाफाल्गुनी
योग परिघ, रवि योग
सूर्योदय सुबह 5.38
सूर्यास्त
शाम 7.17
चंद्रोदय
सुबह 8.55
चंद्रोस्त
रात 9.34
चंद्र राशि
सिंह

चौघड़िया मुहूर्त








सुबह का चौघड़िया
अमृत सुबह 5.40 – सुबह 7.22
शुभ सुबह 9.04 – सुबह 10.46
शाम का चौघड़िया
चर रात 7.15 – रात 8.33

राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)







राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें) सुबह 7.22 – सुबह 9.04
यमगण्ड काल सुबह 10.46 – दोपहर 12.27
गुलिक काल दोपहर 2.09 – दोपहर 3.51
भद्रा काल सुबह 10.57 – रात 11.24

ग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 28 July 2025)












सूर्य कर्क
चंद्रमा सिंह
मंगल सिंह
बुध कर्क
गुरु मिथुन
शुक्र मिथुन
शनि मीन
राहु कुंभ
केतु सिंह

किन राशियों को लाभ





सिंह राशि लव लाइफ में खुशहाली आएगी, आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा
कन्या राशि लंबी यात्रा में सफलता मिलेगी. करियर में उन्नति मिलेगी.

कौन सी राशियों संभलकर रहें





मिथुन राशि करियर में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है
कुंभ राशि यात्रा में आ सकती हैं दिक्कतें, मेंटल हेल्थ पर ध्यान दें.

FAQs: 28 जुलाई 2025

  1. Q.कौन सा उपाय करें ?
    विनायक चतुर्थी पर गणेश जी को मोदक चढ़ाएं, सावन सोमवार को शिव जी को खीर का भोग लगाएं. मान्यता है रिश्तों में मिठास बढ़ती है.
  2. Q. कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं ?
    इस दिन परिघ और रवि योग का संयोग बन रहा है.

Hariyali Teej 2025 Moon Time: हरियाली तीज का चांद कब निकलेगा ? क्यों देखती हैं स्त्रियां इस दिन चंद्रमा जानें महत्व

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments