प्रतीकात्मक फोटो
अगर आप बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान यानी IBPS ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी (PO/MT) पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार IBPS PO 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइच ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई तय की गई है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही अप्लाई कर दे।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार एलिजिबिलटी क्राइटेरिया को समझ सकते हैं।
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम एज 20 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए।
- आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होनी चाहिए।
- संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 5208 रिक्तियों को भरा जाएगा।
आवेदन शुल्क?
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 175 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, बाकी सभी उम्मीदावरों को आवेदन शुल्क के रूप में 850 रुपये का भुगतान करना होगा।
जरूरी तारीखें
- ऑनलाइन पंजीकरण, जिसमें आवेदन पत्र का संपादन/संशोधन शामिल है: 1 से 21 जुलाई
- आवेदन शुल्क/सूचना शुल्क का भुगतान: 1 से 21 जुलाई।
- प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग: अगस्त 2025
- आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक प्रवेश पत्र: अगस्त 2025
- आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा: अगस्त 2025
- आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परिणाम: सितंबर 2025
- मुख्य परीक्षा प्रवेश पत्र: सितंबर/अक्टूबर 2025
- मुख्य परीक्षा: अक्टूबर 2025
- मुख्य परिणाम: नवंबर 2025
- व्यक्तित्व परीक्षण: नवंबर/दिसंबर 2025
- साक्षात्कार: दिसंबर 2025/जनवरी 2026