प्रतीकात्मतक फोटो
IBPS SO भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बढ़िया खबर है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीतदवार अब परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र का इंतजार कर रहे हैं। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा प्रारंभिक परीक्षा के लिए IBPS SO एडमिट कार्ड 2025 जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है। एक बार जारी होने के बाद जिन उम्मीदवारों ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए आवेदन किया है, वे IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे। लेकिन क्या आप IBPS SO भर्ती परीक्षा के एग्जाम पैटर्न से अवगत हैं? अगर नहीं तो कोई बात नहीं, आइए आज इस खबर के जरिए इस सवाल के जवाब से अवगत होते हैं।
एग्जाम पैटर्न
लॉ ऑफिसर और राजभाषा अधिकारी के लिए
- प्रारंभिक परीक्षा में तीन खंड होंगे। इंग्लिश लैंग्वेज, रीजनिंग और बैंकिंग इंडस्ट्री के विशेष संदर्भ में जनरल अवेयरनेस।
- परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे। हर खंड में 50 प्रश्न होंगे।
- इंग्लिश लैंग्वेज में 50 प्रश्न कुल 25 अंक के होंगे, रीजनिंग सेक्शन में 50 प्रश्न कुल 50 अंकों के होंगे और बैंकिंग इंडस्ट्री के विशेष संदर्भ में जनरल अवेयरनेस सेक्शन में 50 प्रश्न कुल 50 अंकों के होंगे।
- हर सेक्शन के लिए अवधि 40 मिनट होगी। परीक्षा के लिए कुल अधि 2 घंटे की होगी।
आईटी अधिकारी, कृषि क्षेत्र अधिकारी, मानव संसाधन/कार्मिक अधिकारी और विपणन अधिकारी के पद के लिए
- प्रारंभिक परीक्षा में तीन खंड होंगे। इंग्लिश लैंग्वेज, रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड।
- परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे। हर खंड में 50 प्रश्न होंगे।
- इंग्लिश लैंग्वेज में 50 प्रश्न कुल 25 अंक के होंगे, रीजनिंग सेक्शन में 50 प्रश्न कुल 50 अंकों के होंगे और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में 50 प्रश्न कुल 50 अंकों के होंगे।
- हर सेक्शन के लिए अवधि 40 मिनट होगी। परीक्षा के लिए कुल अधि 2 घंटे की होगी।
कैसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार वहां मांगे गए विवरण को भरें।
- इसके बाद उम्मीदवारों के सामने एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
- अब उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट ले लें

