Tuesday, December 2, 2025
HomeबॉलीवुडIEA 2025: 'चमकिला' बनकर दिलजीत दोसांझ ने जीता दिल, बेस्ट एक्टर कैटेगरी...

IEA 2025: ‘चमकिला’ बनकर दिलजीत दोसांझ ने जीता दिल, बेस्ट एक्टर कैटेगरी के लिए नॉमिनेट, इसे दिया क्रेडिट


Last Updated:

International Emmy Awards 2025: दिलजीत दोसांझ को अमर सिंह चमकीला में दमदार अभिनय के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2025 में नॉमिनेशन मिला है. ये फिल्म 12 अप्रैल 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी,

IEA 2025: 'चमकिला' बनकर दिलजीत ने जीता दिल, बेस्ट एक्टर कैटेगरी के लिए नॉमिनेटदुनियाभर में फिल्म की तारीफ हुई और दिलजीत की एक्टिंग को ‘करिश्माई और असली’ बताया.

नई दिल्ली. पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2025 में ‘बेस्ट परफॉर्मेंस बाय एन एक्टर’ कैटेगरी में नॉमिनेशन हासिल कर पूरे देश को गर्व का पल दिया है. यह नॉमिनेशन नेटफ्लिक्स की बायोग्राफिकल ड्रामा ‘अमर सिंह चमकीला’ में उनकी दमदार भूमिका के लिए मिला है. फिल्म में दिलजीत ने पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया, जो अपने बोल्ड गीतों और ट्रैजिक मौत के लिए सुर्खियों में रहे. इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म 12 अप्रैल 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ दिलजीत के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आई थीं.

दिलजीत दोसांझ का मुकाबला इस साल डेविड मिशेल, ओरियोल प्ला और डिएगो वास्केज जैसे इंटरनेशनल एक्टर्स से है. उनका यह नॉमिनेशन भारतीय सिनेमा के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि यह दिखाता है कि रीजनल कहानियां भी अब ग्लोबल मंच पर अपनी जगह बना रही हैं.

इस खास शख्स को दिया नॉमिनेशन का क्रेडिट

सिंगर और एक्टर दिलजीत ने इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2025 में ‘बेस्ट परफॉर्मेंस बाय एन एक्टर’ कैटेगरी में नॉमिनेशन हासिल करने के बाद इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘ये सब इम्तियाज अली सर की वजह से है!’ दिलजीत की यह पोस्ट फैंस और सेलेब्स से बधाइयों की बाढ़ ला दी.

फिल्म ने खूब बटौरीं तारीफें

फिल्म में परिनीति चोपड़ा ने चमकिला की पत्नी अमरजोत की भूमिका निभाई, जबकि ए. आर. रहमान के संगीत ने इसे और खास बना दिया. दुनियाभर में फिल्म की तारीफ हुई और दिलजीत की एक्टिंग को ‘करिश्माई और असली’ बताया था.

‘मैं अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ हूं’

दिलजीत ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ हूं और वही मेरी सबसे बड़ी ताकत है. चमकिला जैसे किरदार को निभाकर मैं दुनिया को पंजाबी म्यूजिक की असली आत्मा दिखाना चाहता था.’

क्यों फेमस हुए अमर सिंह चमकीला

आपको बता दें कि फैक्ट्री की नौकरी छोड़कर अपने बोल्ड और बागी गीतों से स्टार बने अमर सिंह चमकीला का सफर महज 27 साल की उम्र में ही खत्म हो गया था. उनकी हत्या कर दी गई थी. इससे पहले, नेटफ्लिक्स की ‘दिल्ली क्राइम’ ने 2020 में बेस्ट ड्रामा सीरीज का इंटरनेशनल एमी जीता था.

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

IEA 2025: ‘चमकिला’ बनकर दिलजीत ने जीता दिल, बेस्ट एक्टर कैटेगरी के लिए नॉमिनेट



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments