सांकेतिक फोटो
IIM CAT 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले और इसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। CAT 2025 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र को जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल्स(यूजर आईडी और पासवर्ड) को यूज करना होगा। एडमिट को डाउनलोड करन के लिए उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए या डायरेक्ट लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
CAT 2025 परीक्षा: एडमिट कार्ड को कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को वहां मांगे गए विवरण को भरना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों के सामने एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
- अब उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को चेक करें और डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
CAT 2025 परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक
जानकारी दे दें कि CAT 2025 का आयोजन पूरे देश में 30 नवंबर को किया जाना है। परीक्षा को तीन सत्रों में आयोजित किया जाएगा। कैट परीक्षा लगभग 170 परीक्षा शहरों में फैले परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। बता दें पहले एडमिट कार्ड 5 नवंबर को जारी होने वाले थे, लेकिन बाद में इन्हें जारी करने की तिथि को बदल कर 12 नवंबर कर दिया गया। इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी साझा की गई थी। परीक्षा से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार अपनी पैनी निगाह आधिकारिक वेबसाइट पर बनाए रखें।
ये भी पढ़ें-
DGP ओपी सिंह ने केंद्र एवं राज्य सरकार को लिखा पत्र, की ये मांग

