Tuesday, December 2, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशIITBHU के हॉस्टल होंगे IOT वाशिंग मशीन से लैस: 16 छात्रावासों...

IITBHU के हॉस्टल होंगे IOT वाशिंग मशीन से लैस: 16 छात्रावासों में शुरू होगी सुविधा,मेंस हुआ FSSAI से प्रमाणित – Varanasi News


आईआईटी बीएचयू ने अपने 16 हॉस्टल में छात्र जीवन को और भी बेहतर बनाने के लिए कई अत्याधुनिक सुधार किए हैं। जुलाई महीने में शुरू होने वाले नए सत्र से पहले नए बीटेक छात्रों को उच्च स्तरीय सुविधाओं से हॉस्टल प्रदान किए जाएंगे। संस्थान यह सभी सुविधाओं का वि

.

सभी कॉमन रूम होंगे एयर कंडीशनर युक्त।

आईओटी युक्त वाशिंग मशीन

काउंसिल ऑफ वार्डन्स के चेयरमैन प्रोफेसर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी ब्वॉयज और गर्ल्स हॉस्टल में जुलाई से पहले इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) युक्त वाशिंग मशीनें लगा दी जाएंगी। छात्र अपने कमरे से एप के माध्यम से मशीन की उपलब्धता देख सकेंगे और अपना टाइम स्लॉट बुक कर सकेंगे। कपड़ा और डिटर्जेंट पाउडर डालकर छात्र अपनी पढ़ाई में लग जाएंगे। धुलाई और सुखाने के बाद मशीन द्वारा मोबाइल पर मैसेज भेज दिया जाएगा।

एफएसएसएआई प्रमाणित मेस।

एफएसएसएआई प्रमाणित मेस।

छात्राओं के लिए सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन और जिम/योगा की सुविधा

प्रोफेसर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि छात्राओं की सुविधा के लिए सभी हॉस्टल में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं। कोई भी छात्रा कभी भी इस सुविधा का उपयोग कर सकती है। इसके अलावा छात्राओं के हॉस्टल में योगा और जिम की पूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।

कॉमन रूम में एयर कंडीशनर

संस्थान के 70 प्रतिशत हॉस्टल के कॉमन रूम में पहले ही एयर कंडीशनर लगाए जा चुके हैं। जुलाई तक 100 प्रतिशत कॉमन रूम वातानुकूलित हो जाएंगे। इससे पढ़ाई और सामूहिक गतिविधियों के लिए आरामदायक वातावरण मिलेगा। सभी हॉस्टल में 24×7 सुविधा देने वाली स्नैक्स, पेय और उच्च प्रोटीन विकल्पों से युक्त वेंडिंग मशीनें भी लगाई गई हैं।

कपड़ा धुलने की बुकिंग से लेकर, कपड़ा धुलने के बाद छात्रों को मिलेगा मोबाइल पर संदेश।

कपड़ा धुलने की बुकिंग से लेकर, कपड़ा धुलने के बाद छात्रों को मिलेगा मोबाइल पर संदेश।

एफएसएसएआई प्रमाणित मेस

प्रोफेसर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी हॉस्टल मेस भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) से प्रमाणित हैं। मेस में ताजे सब्जियों का उपयोग, दिन में तीन बार रसोई की सफाई, सभी शेफ का एफएसएसएआई प्रमाणन और मेस कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड का पालन सुनिश्चित किया जाता है। साथ ही सात्विक और साउथ इंडियन मेस की सुविधा भी दी जा रही है।

निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने कहा आईआईटी बीएचयू में हमारा प्रयास है कि छात्रों को न केवल अकादमिक रूप से उत्कृष्ट वातावरण मिले, बल्कि उनके निवास और जीवनशैली के लिए भी सर्वोत्तम सुविधाएं उपलब्ध हों। ये नवीनतम पहलें न केवल छात्र जीवन को आरामदायक बनाएंगी, बल्कि उनकी समग्र शैक्षणिक यात्रा को भी समृद्ध करेंगी। हम भविष्य में भी इसी तरह की सुविधाओं को निरंतर उन्नत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सभी हॉस्टल में स्नैक्स, पेय और उच्च प्रोटीन विकल्पों वाली वेंडिंग मशीनें स्थापित।

सभी हॉस्टल में स्नैक्स, पेय और उच्च प्रोटीन विकल्पों वाली वेंडिंग मशीनें स्थापित।

आईआईटी (बीएचयू) हॉस्टल का विवरण

• संस्थान में 16 हॉस्टल हैं – 12 छात्रों के लिए, 4 छात्राओं के लिए

• प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए ट्रिपल शेयरिंग रूम

• सभी हॉस्टल हाई स्पीड इंटरनेट से युक्त

• सभी हॉस्टल में इंडोर खेल सुविधाएं उपलब्ध

• 4000 से अधिक कमरों में 8000 से अधिक छात्रों के रहने की सुविधा



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments