कहावत है कि चोरी ऊपर से सीना चोरी…कुछ इस तरह की घटना हुई है जबलपुर में IMA के सदस्य (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) डाॅक्टर राहुल शुक्ला के साथ। उनके घर पर काम करने वाली मां-बेटी ने चोरी की एफआईआर दर्ज होते ही उन पर छेड़खानी का आरोप लगा दिया। पुलिस ने जब
.
युवती और उसकी मां ने एसपी आफिस में जाकर शिकायत की है कि डाॅक्टर राहुल शुक्ला घर पर अकेला पाकर जबरदस्ती करने की कोशिश की। गुरुवार को IMA के स्टेट वाइस प्रेसिडेंट के साथ एएसपी से मिलकर सीसीटीवी फुटेज सौंपे और बताया कि महिला के जो भी आरोप हैं, वह गलत हैं। दोनों मां-बेटी ने घर से करीब 6 लाख रुपए और चेन चुराई और माफीनामा भी मांगा, पर जब उनसे रुपए मांगे गए तो तो दोनों ने आरोप लगा दिए।
पहले सुनिए महिला के आरोप दो दिन पहले मां के साथ एसपी आफिस पहुंची युवती ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि डॉ. राहुल शुक्ला के घर काम करती थी। एक वर्ष से डॉ. राहुल शुक्ला के घर में खाना बनाने एवं अन्य घर के कार्य करने का काम करती थी। करीब छः माह पूर्व डॉ. राहुल शुक्ला के द्वारा घर पर अकेला पाकर मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की गई। उसी समय मेरी मां आ गई तो डॉ. राहुल शुक्ला के द्वारा किए जाने वाले दैहिक शोषण से बच गई। इसके बाद सब कुछ सामान्य चलता रहा।
सितंबर माह में डॉ. राहुल शुक्ला ने फिर से जबरदस्ती किया, जिससे सारे कपड़े फट गए। महिला का आरोप है कि 27/10/2025 को शाम को 5 बजे जब खाना बना रही थी, तो डॉ. राहुल शुक्ला किचन में आ गए, और हाथ पकड़ते हुए उठा लिया, फिर अपने कमरे मे ले गए।
एक साल से कर रहे थे काम आर्डोपेडिक डाॅक्टर राहुल शुक्ला जिला अस्पताल में पदस्थ हैं। एक साल पहले नवंबर 2024 में सुदामा नगर में रहने वाली मां-बेटी मेड उनके घर पर काम कर रही थी। डाॅक्टर के माता-पिता जबलपुर से बाहर रहते हैं, वह घर पर अकेले रहते थे। डाॅक्टर अधिकतर समय या तो अस्पताल या क्लिनिक में रहते थे।
डाॅक्टर के मुताबिक बीते छह माह से घर पर रखा केस और समान धीरे-धीरे गायब हो रहा था, जिसके चलते घर के हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए। 25 अक्टूबर को लाकर देखा तो पता चला कि करीब 6 लाख रुपए सहित अन्य समान गायब हो गए। फुटेज चेक करने पर पता चला कि जहां पर लाॅकर है, वहां के कैमरे कभी-कभी 5 से 10 मिनट के लिए बंद हो जाते थे।
7 को डाॅक्टर ने 11 को युवती ने की शिकायत घर से लगातार हो रहे समान चोरी को लेकर जब डाॅक्टर राहुल शुक्ला ने जांच की तो पता चला कि युवती ने हाल ही में अपने घर में नए टीवी, फ्रिज और वाशिंग मशीन खरीदे हैं। डाॅक्टर का कहना है, कि युवती से जब पैसे मांगे गए तो उसने मंगलवार को जाकर शिकायत कर दी। डाॅक्टर ने एएसपी को बताया कि 7 नवंबर को एफआईआर दर्ज हो चुकी है, इसके बाद भी मदनमहल थाना पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए नहीं बुलाया। पुलिस का कहना था कि महिला एसआई नहीं है, जिसके कारण युवती और उसकी मां से पूछताछ नहीं हो पाई।
वाइस प्रेसिडेंट बोले-डाॅक्टर का चरित्र हनन किया आईएमए सदस्य डाॅ राहुल शुक्ला के साथ गुरुवार को एएसपी सूर्यकांत शर्मा से मिलने जबलपुर पहुंचे वाइस प्रेसीडेंट डाॅ. सुनील बहल ने बताया कि महिलाओं के साथ इस तरह के गलत आरोप लगाना चरित्र हनन है। उनका कहना है कि घर पर काम करने वाली मां-बेटी ने पहले तो घर पर चोरी की, इसके बाद मदनमहल थाने में जब शिकायत की गई तो, पुलिस ने मदद नहीं की। जिसके चलते उन्हें एसपी आफिस आकर झूठी शिकायत करने का मौका मिल गया।

