मेरठ के इंडियन मेडिकल एशोसिएशन द्वारा रविवार को इन डोर स्पोर्टस गेम्स का आयोजन किया गया। इसमे डॉक्टर्स ने परिवार सहित हिस्सा लिया और खेल खेलकर इनाम जीते। IMA के स्पोर्टस चेयरपर्सन ने बताया कि यह आयोजन सेहत के प्रति जागरूक के साथ साथ एक मुलाकात का भी
.
आईएमए हॉल में खेल खेलते बच्चे
अलग अलग गेम्स हुए आयोजित
इस आयोजन में बच्चों के लिए कैरमबोर्ड, चैस जैसे खेल रहे तो डॉक्टर्स ने पुशअप, स्कवार्डस, प्लैंक आदि में प्रतिभाग किया। अलग अलग श्रेणियों में चयन के आधार विजेताअें को पुरूस्कार के साथ साथ मेडल पहनाकर उनका हौंसला अफजाई किया।

विजेता बच्चों को मेडल पहनाते डॉक्टर्स
सेहत का रखे विशेष ध्यान
IMA के सदस्य डॉ जे वी चिकारा ने कहा कि आजकल सभी की जीवनशैली बहुत व्यस्थ हो गई है। ऐसे में लोग अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते है और बीमार पड़ जाते हैं। हमे अपनी दिन चर्या को इस हिसाब से लेकर चलना चाहिए कि अपनी सेहत को बेहतर रखने के लिए भी इसमे समय रहे।

इन डोर गेम्स में प्रतिभाग करते आईएमए के सदस्य और उनके बच्चे
प्रेरणादायक होते हैं ऐसे आयोजन
डॉ प्रविंदर मलिक ने कहा कि एक दूसरे के साथ जब ऐसे गेम्स के माध्यम से मुकाबले होते है तो हमे एक दूसरे से बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है। अच्छी बातों को देख कर खुद को बेहतर बनाने कि प्रेरणा भी हमे ऐसे आयोजनों से मिलती है।

गेम्स में जीतने के बाद विजेता डॉक्टर्स
इनाम से बढ़ता है हौंसला
मैच के इन मुकाबलों में निर्णायक के रूप में मौजूद डाॅ अम्बेश पंवार ने कहा कि जब इन छोटे छोटे मुकाबलों में जब हम इनाम देते है तो विजेताओं को तो गर्व महसूस होता ही है साथ ही अन्य प्रतिभागियों को भी और बेहतर करने का हौंसला मिलता है।

