एप्पल आईफोन
Apple ने फेमस यूट्यूबर पर iOS26 की डिटेल लीक करने पर मुकदमा दर्ज करा दिया है। आईफोन बनाने वाली कंपनी का आरोप है कि यूट्यूबर ने अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम के डिजाइन को अपने चैनल के माध्यम से लीक किया है। अमेरिका के कैलिफोर्निया डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में एप्पल ने यूट्यूबर जॉन प्रॉसर (Jon Prossr) के खिलाफ यह मुकदमा दायर किया है। जॉन के यूट्यूब चैनल FrontPageTech पर iOS26 के वीडियो अपलोड किए गए थे।
18 जनवरी को वीडियो हुआ शेयर
एप्पल ने अपने मुकदमे में यूट्यूबर के अलावा अपने प्रोडक्ट एनालिस्ट Michael Ramacciotti का भी जिक्र किया है, जिसने यूट्यूबर को फोन के डिजाइन और iOS26 ऑपरेटिंग सिस्टम के डिजाइन के सीक्रेट शेयर किए थे। जॉन प्रॉसर ने इस साल 18 जनवरी को अपने चैनल पर वीडियो शेयर किया था, जिसमें iOS19 (अब iOS26) के डिजाइन का जिक्र किया था। कंपनी ने अपनी शिकायत में बताया कि कंपनी को 4 अप्रैल को एक ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें ऑपरेटिंग सिस्टम के डिजाइन लीक होने की जानकारी मिली थी। इसी के आधार पर कंपनी ने यूट्यूबर पर मुकदमा दायर किया है।
एप्पल ने बताया कि यह मुकदमा कंपनी के ट्रेड सीक्रेट के लीक होने को लेकर किया गया है। यूट्यूबर और कंपनी के प्रोडक्ट एनालिस्ट ने ऑपरेटिंग सिस्टम डिजाइनिंग टीम में काम करने वाले कर्मचारी इथन लिपनिक से संपर्क करके जानकारी प्राप्त की थी। लिपनिक को कंपनी ने बाद में फायर कर दिया। इन दोनों के बीच ऑडियो मैसेज के जरिए बात हुई थी, जिसमें iOS26 के डिजाइन की जानकारी शेयर की गई थी।
यूट्यूबर ने अपने चैनल FPT पर “Here’s your very first look at iOS 19”, “Introducing iOS 19 | Exclusive First Look” और “This video is the biggest iOS leak ever | iOS 19 Early Preview” टाइटल के साथ तीन वीडियो अपलोड किए थे, जिसमें iOS26 के बारे में जानकारी शेयर की गई है। हालांकि, यूट्यूबर जॉन प्रॉसर ने अपने X हैंडल से एप्पल के इन दावों को खारिज किया है और बताया है कि वो कंपनी से इस मामले में बात करने को तैयार है।
यह भी पढ़ें –
जापान या अमेरिका नहीं, इस देश में सबसे तेज है इंटरनेट, भारत टॉप 20 में भी नहीं है शामिल